- विज्ञापन -
Home Tech SONY Bravia Smart Android TVOffer: 8000रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं...

SONY Bravia Smart Android TVOffer: 8000रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं सोनी का ये स्मार्ट टीवी, लोगों की लगी लाइन

- विज्ञापन -

SONY Bravia Smart Android TV Offer: स्मार्ट टीवी के मामले में Sony का कोई जवाब ही नहीं है। लेकिन आमतौर पर Sony Bravia सीरीज की स्मार्ट टीवी महंगी होती है इसलिए कुछ लोग खरीद नहीं पाते हैं।  लेकिन Sony की एक टीवी है जिसे 8000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ये है नाम SONY Bravia 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV

वैसे तो SONY के इस LED Smart Android TV की रिटेल कीमत 66,900 रुपये है लेकिन Flipkart आपको इस पर 34परसेंट डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद Sony Bravia टीवी 43,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

इसके अलावा आपको इस टीवी पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरे एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको सही कंडीशन वाला टीवी ही देना होगा इसके बाद SONY Bravia 108 cm (की कीमत 32,990 रुपये रह जाती है। इतना ही नहीं इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर कई बैंकिंग डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद डिस्काउंट मिल सकते है साथ ही अगर HDFC कार्ड से EMI पर लेते हैं तो गर महीने ₹7,678 देने होंगे।

अगर आपको इस टीवी के फीचर्स की बात करें तो SONY Bravia 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube का सपोर्ट मिलता है। Ultra HD (4K) 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। साथ ही 20 W साउंड आउटपुट दिया जाता है जो आपके एक्सपीरीयंस को और भी मजेदार बनाता है। साथ ही आपको अगर ये टीवी पसंद न आएं तो उसे 10 दिनों में वापस कर सकतो हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version