- विज्ञापन -
Home Tech Twitter vs Other Apps: ये एप्स देते हैं ट्विटर को टक्कर, नहीं देना...

Twitter vs Other Apps: ये एप्स देते हैं ट्विटर को टक्कर, नहीं देना होगा कोई चार्ज; फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल

- विज्ञापन -

Twitter vs Other Apps: हाल ही में ट्विटर का गद्दी पर Elon Musk काबिज हुए हैं जिन्होने अपने इरादे बिल्कुल साफ कर दिए हैं। उनका कहना है कि Twitter यूजर्स को पैसे देने ही होंगे। इसमें ब्लू टिक यूजर्स को हर माह 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये देने होंगे। हालांकि Elon Musk के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। लेकिन जो लोग ट्विटर को 8 डॉलर नहीं देना चाहते हैं तो कई ऐसे Apps हैं जो फीचर्स और यूजर इंटरफेस के मामल में Twitter को टक्कर देते हैं, इन ऐप्स को आप फ्री में यूज कर सकते हैं।  

Mastodon

ये ऐप ट्विटर के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप है। जिसका खुद एलॉन मस्क ने ऐलान किया था, तो जो लोग ट्विटर को पैसे नहीं देना चाहते हैं तो वो Mastodon Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको ट्विटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tooter

Tooter App ट्विटर से मिलता-जुलता नाम है जहां आपको शॉर्ट मैसेज पोस्ट करने की साहूलियत मिलती है। ट्विटर की तरह इसमें आपको फोटो, वीडियो और टेक्स्ट पोस्ट किया जा सकता है।

Tribel

Tribel भी एक सोशल नेटवर्किंग App है जिसमें यूजर अपनी पसंद के कंटेंट के लिए टाइमलाइन को कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही अपने पसंदीदा टॉपिक को चुन सकते हैं।

Koo

हर भारतीय को Koo के बारे में मालूम होगा। दरअसल यह एक घरेलू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो बिल्कुल ट्विटर जैसा एक्सपीरिएंस देता है। यह App भारत की 10 भाषाओं में मौजूद है। Koo ऐप पर सभी को फ्री में वेरिफिकेशन ऑफर किया जाता है। koo पर ब्लू टिक की जगह येलो टिक मिलता है। साथ ही कुछ अलग वेरिफिकेशन टिक भी मिलता हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version