- विज्ञापन -
Home Tech Vivo S16 Series: वीवो ने चोरी-छिपे लॉन्च की ये जबरदस्त सीरीज,मिलेगी तगड़ी बैटरी

Vivo S16 Series: वीवो ने चोरी-छिपे लॉन्च की ये जबरदस्त सीरीज,मिलेगी तगड़ी बैटरी

- विज्ञापन -

Vivo S16 Series: टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने किफायती और बेस्ट फीचर स्मार्टफोन के लिए वीवो का नाम जाना जाता है। देखा जाए तो कंपनी के पास हर बजट के स्मार्टफोन्स हैं और इनमें से कई सारे यूजर्स की पसंदों में से एक है। हाल ही में साल 2022 के खत्म होने से पहले वीवो ने चुपचाप अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Vivo S16 Series चीन में लॉन्च

दरअसल वीवो ने सी सीरीज में वीवो एस16 सीरीज को पेश कर दिया गया है। इस सीरीज के तीन मॉडल्स को चीनी बाजार में उतार दिया गया है। जिसमें Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16E को शामिल किया गया है।

वैसे वीवो ने अपनी इस सीरीज को भले ही साल 2022 में लॉन्च किया है लेकिन साल 2023 में ये फोन धमाल करने वाला है। आइए आपको इस सीरीज की खासियत और कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Vivo S16 की भारत में कीमत

•          Vivo S16 के 8GB + 128GB की कीमत $358 जो करीब 29,658 रुपये है।

•          Vivo S16 के 8GB + 256GB की कीमत $386 करीब 31,973 रुपये है।

•          Vivo S16 के 12GB + 256GB की कीमत $472 जो करीब 39,097 रुपये है।

•          Vivo S16 के 12GB + 512GB की कीमत $515 जो करीब 42,658 रुपये है।

Vivo S16 Series के स्पेसिफिकेशन

Vivo S16 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

-इसके एस16 और एस16 प्रो मॉडल में 6.7-इंच का कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलता है।

-इसके एस16ई में 6.6-इंच का डिस्प्ले है।

-तीनों ही मॉडल्स इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेंटर-अलाइन्ड पंच होल कटआउट के साथ आते हैं।

Vivo S16 Series का कैमरा

•          Vivo S16 Pro में 50MP + 12MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा है।

•          Vivo S16 E में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा है।

•          Vivo S16 में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

वहीं फोन की बैटरी की बात करें तो तीनों फोन में 4,600mAh की बैटरी मिलती है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। तीनों फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3.0 पर चलते हैं हालांकि तीनों मॉडल्स में अलग-अलग चिपसेट है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version