- विज्ञापन -
Home Tech Vivo Smartphone: मार्केट में धूम मचाने आया Vivo का नया 5G फोन,...

Vivo Smartphone: मार्केट में धूम मचाने आया Vivo का नया 5G फोन, कैमरा और बैटरी भी है दमदार

- विज्ञापन -

Vivo Smartphone: Festive Season से पहले मार्केट में नए स्मार्टफोन्स का जलवा लगातार छा रहा है। बता Big Billion Sale की हो या फिर त्योहारी सीजन की हर तरफ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन्स की बाढ़ आ रही है। इसी कड़ी में Vivo ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y73t 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन 50MP के Primary Camera और Mediatech Dimensity  700 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट- 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है। फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। ।

Vivo Y73t के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1080×2408 Pixel Resolution के साथ 6.58 इंच का Full HD+ LCD पैनल दे रही है।
20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस Display का रिफ्रेश रेट 60Hz और Touch sampling रेट 180Hz है। 
फोन 12GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक के UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है।

इस फोन में कंपनी रियर में LED Flash के साथ Dual Camera सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और एक 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8MP  का Front Camera ऑफर कर रही है।

साथ ही Face Wake Facial Recognition और Side Mounted Fingerprint Sensor से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Dual Mode 5G, Dual Band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, USB Type-C Port और 3.5mm HeadPhone Jack जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version