- विज्ञापन -
Home Tech Washing Machine With Inbuilt Heater: सर्दियों में बड़े काम की है ये हीटर...

Washing Machine With Inbuilt Heater: सर्दियों में बड़े काम की है ये हीटर वाली वॉशिंग मशीन,कीमत भी है बेहद कम!

- विज्ञापन -

Washing Machine With Inbuilt Heater: सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या ठंडे पानी में हाथ डालना और कपड़े धोने को लेकर ही आती है। नहाने के लिए लोग अपने घर में गीजर लगा लेते हैं लेकिन कपड़ों को धोने के लिए बार-बार गर्म पानी करना कोई आसान काम नहीं होता है। ऐसे में हम लोग एक ऐसी वॉशिंग मशीन चाहते हैं जो खुद हीटर के साथ होती है। अगर आसान भाषा में समझें तो इसका पानी खुद गर्म हो जाता है और कपड़ों को एकदम बढिया से चमका देती है। खास बात ये है कि ये मशीन इस फुली ऑटोमैटिक है तो चलिए इस वॉशिंग मशीन के बारे में जानते हैं।

Washing Machine With इनबिल्ट हीटर

अगर आप एक किफायती वॉशिंग मशीन खरीदना चाह रहे हैं तो फुली ऑटोमैटिक का चुनाव कर सकते हैं जो सर्दियों में बेस्ट रहेगी। ये 6 किलोग्राम की IFB Fully Automatic Washing Machine है जो फ्रंट लोड के साथ आती है। इस वॉशिंग मशीन को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

कपड़ों को चमकाने का करेगी काम

IFB Fully Automatic Washing Machine को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है यानि इस हिसाब से ये बिजली की खपत भी कम करती है। इस मशीन के जरिए सभी तरह के कपड़ अच्छी तरह से धुल सकते हैं। इस मशीन में एक इन-बिल्ट हीटर है जो अपने आप गर्म पानी को ठंडा कर देता है। गर्म पानी से जिद्दी दाग और बैक्टिरिया दूर होते हैं। इसके बाकी फीचर पर गौर करें तो ये चाइल्ड लॉक ऑप्शन के साथ आती है। इसमें आपको 800 rpm की हाई स्पिन स्पीड मिलती है जो तेजी से गीले कपड़ों को सुखाने का काम करती है।

6KG Washing Machine With Inbuilt Heater की कीमत

IFB 6KG Washing Machine With Inbuilt Heater की कीमत की बात करे तो  28,290 रुपये है हालांकि अगर आप इस मशीन को अमेजन से खरीदते हैं तो ऑफर्स के बाद इस इन-बिल्ट हीटर वॉशिंग मशीन को सिर्फ 25,500 रुपये में सेल किया जा रहा है। साथ ही इसे आप No Cost Emi के साथ भी खरीद सकते हैं,जिसके लिए 6 महीने तक 4,250 रुपये देने होंगे लेकिन इसके लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version