WhatsApp: दुनियाभर में ना जाने कितने ही लोग व्हाट्सएप मैसेनजर का इस्तेमाल करते हैं, इसी कड़ी में अब नए फीचर्स की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ने वाला है। नए फीचर का नाम Editing Messages है। इस फीचर की मदद से यूजर भेजे गए मेसेज में कोई गलती होने पर उसे एडिट कर सकेंगे। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एडिट किए गए मेसेज के साथ यूजर्स को Edited का लेबल भी दिखेगा। WABetaInfo ने इस अपडेट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें एडिट किए गए मेसेज के साथ ‘Edited’ लेबल को देखा जा सकता है। मेसेज एडिट करने के लिए यूजर्स के पास समय सीमा होगी, सिर्फ 15 मिनट का समय मिलेगा। यह फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है लेकिन बीटा यूजर वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड 2.22.22.14 में देख सकते हैं।
ऑफिशियल जानकारी का इंतजार
बता दें कि वॉट्सऐप ने अभी ये कन्फर्म नहीं किया है कि मेसेज पढ़े जाने के बाद भी एडिट किया जा सकेगा या नहीं। साथ ही अभी ये भी नहीं कहा जा सकता कि मेसेज रिसीव करने वाले का फोन ऑफ होने पर भेजे गए मेसेज को एडिट करने के लिए कितना समय मिलेगा। इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी बाहर नहीं आई है।
नहीं ले सकेंगे फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट
इसके अलावा वॉट्सऐप में एक और नए फीचर की एंट्री हने वाली है। ये फीचर व्यू वन्स (View Once) इनेबल करके भेजे गए मेसेज के स्क्रीनशॉट नहीं लेने देता। खास बात है कि इन मेसेजेस की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी नहीं की जा सकेगी।
जल्द आएगा क्रिएट रोल का फीचर
बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स के लिए पोल क्रिएट करने का फीचर भी जल्द रोलाउट करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ बीटा यूजर्स को वॉट्सऐप में पोल क्रिएट करने का फीचर मिल भी चुका है जो कि वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड वर्जन 2.22.1.16 में उपलब्ध है।