- विज्ञापन -
Home Tech Whatsapp Blue Tick: अब व्हाट्सऐप पर भी मिलेगा ‘ब्लू टिक’, जल्द आने...

Whatsapp Blue Tick: अब व्हाट्सऐप पर भी मिलेगा ‘ब्लू टिक’, जल्द आने वाला है ये नया फीचर, जानें डिटेल्स

Whatsapp Blue Tick
Image Credit- Whatsapp

Whatsapp Blue Tick: देश में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली सोशल मीडिया साइट व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से लोगों को कई सारे लाभों का आनंद मिल सकता है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स को ब्लू टिक की सुविधा देने वाली है. यह सुविधा फिलहाल फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स ‘X’ (ट्विटर) जैसे ऐप्स पर उपलब्ध हैं. लेकिन अब जल्द ही व्हाट्सऐप पर इस फीचर को जोड़ा जाएगा.

Whatsapp Blue Tick

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को व्हाट्सऐप में आने वाले अगले कुछ अपडेट्स के बाद सेटिंग्स में ही एक नया ऑप्शन प्रदान कराया जाएगा. इस ऑप्शन में यूजर्स को बिजनेस मेटा वेरीफिकेशन को खरीदने का ऑप्शन उपलब्ध कराया जाएगा. इसका मतलब है कि अब एक्स (पुराना ट्विटर) जैसे ही अब व्हाट्सऐप बिजनेस में अगर आपको वैरिफाइड बैज लगवाना है तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है.

इसके साथ ही अगर आपको व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप का वेरीफिकेशन टिक खरीदना है तो इसका ऑप्शन आपको व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में ही दिया जाएगा. हालांकि यह जरुरी नहीं है कि आपको वैरिफाइड बैज लगवाना ही है. जो यूजर्स इस बैज को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह ही पैसों को भुगतान करेंगे.

बिजनेस ऐप के फायदे!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप बिजनेस (Whatsapp Bussiness) ऐप के कई सारे फायदे भी होते हैं. दरअसल कंपनी ने बिजनेस करने वाले लोगों के लिए अलग से इस ऐप को तैयार किया था. इस ऐप के जरिए छोटे और बड़े बिजनेस करने वाले लोग अपने प्रॉडक्ट या सर्विस का प्रमोशन इस ऐप के जरिए आसानी सेकर सकते हैं. ऐसे में अब बिजनेस करने वाले व्हाट्सऐप अकॉउंट को वैरिफाइड बैज लगाने से काफी फायदा होने वाला है. वहीं इससे उनके बिजनेस की विश्वश्नियता भी बढ़ती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version