WhatsApp Screen Sharing: सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) को देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस मेसेजिंग ऐप की मदद से लोग अपने दोस्तों और परिजनों को आसानी से मैसेज कर सकते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर एक बेहतरीन फीचर मिलने वाला है जिसकी मदद से लोग अब स्क्रीन भी लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे.
WhatsApp Screen Sharing
आपको बता दें कि इस नए फीचर के तहत एंड्रॉइड (Android Smartphone) पर वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की सुविधा लोगों को मिल जाएगी. WABetainfo के अनुसार वीडियो और म्यूजिक ऑडियो को एक साथ सुनने की क्षमता फिलहाल अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. माना जा रहा है कि इस फीचर के तहत जब कॉल में कोई व्यक्ति अपनी स्क्रीन शेयर करता है, तो उनकी तरफ से अपने डिवाइस पर चलाया गया ऑडियो कॉल अन्य लोगों के साथ भी शेयर किया जा सकेगा.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.1.19: what's new?
Thanks to the business version of the app, we discovered that some beta testers can now share music audio during a video call. Some users may be able to get the same feature with the previous updates.https://t.co/Qvuq2HrdxQ pic.twitter.com/h2D7qQ8a1E
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 6, 2024
कैसे करेगा काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नया फीचर न केवल ग्रुप चैट में एकजुटता की भावना को बढ़ावा देगा बल्कि वन-टू-वन कन्वर्सेशन से भी लोगों को कनेक्टेड रखेगा. इतना ही नहीं इस फीचर के जरिए कॉल में यूजर एक साथ वीडिया देखने का भी लाभ उठा सकेंगे. यूजर्स को अपने वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस को सिंक्रनाइज़ करने की परमीशन दे सकते हैं.
- इस फीचर के आने के बाद आप इसे आसानी से यूज कर सकेंगे.
- सबसे पहले इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp ऐप को ओपन करना होगा.
- इसके बाद अपने कॉन्टेक्ट के साथ वीडियो कॉल करना शुरू करें.
- इसके बाद वीडियो कॉल के दौरान आपको स्क्रीन के नीचे स्क्रीन-शेयरिंग आइकन नज़र आएगा. वहीं पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद अब आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं को कंफर्म करें. और आपकी स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो जाएगी.
- हालांकि इसमें आपको स्टॉप शेयरिंग का टैप भी मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप अपनी स्क्रीन शेयरिंग को बंद भी कर सकते हैं.