Whirlpool AC: देश में कुछ ही महीनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोग गर्मीयों से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में एसी, कूलर और पंखों की कीमत काफी ज्यादा रहती है. ऐसे में एसी (Air Conditioner) और कूलर (Cooler) जैसे उपकरणों को फरवरी से मार्च के महीने में खऱीदना फायदे का सौदा रहता है. क्योंकि इस समय आपको यह उपकरण काफी कम कीमत में मिल जाते हैं.
इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे ही एसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप भी काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल Whirlpool AC मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इस एसी पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर काफी बेहतरीन डिस्कॉउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.
Whirlpool AC
आपको बता दें कि Whirlpool 4 in 1 Convertible Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC White रंग में उपलब्ध है. यह एक स्प्लिट एयर कंडीशनर है जो फ्लिपकार्ट (Flipkart Sale 2024) से आसानी से कम कीमत में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. यह एसी बड़े से बड़े कमरों में मिनटों में ठंड़ा करने में सक्षम है.
इतना ही नहीं इसकी क्षमता 1.5 Ton की है और ये 5 Star BEE रेटिंग के साथ मार्केट में आता है जिससे पता चलता है कि ये काफी बिजली बचा सकता है. ये आपके घर की कुल 25 परसेंट बिजली बचाता है. इस एयर कंडीशनर में ग्राहकों को Auto Restart का फंक्शन भी मिल जाता है.
इसमें कॉपर (Copper) का यूज किया गया है जिससे कूलिंग दमदार होती है साथ ही इस एयर कंडीशनर की मेंटेनेंस भी काफी आराम से हो जाती है. इसमें ऑटो एडजस्टिंग टेम्प्रेचर मिल जाता है.
कितना है डिस्कॉउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो इस एसी की असल कीमत 73,500 रुपए है लेकिन यहां पर लोगों को इस एसी पर 50 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस एसी को महज 36,459 रुपए में खरीद सकते हैं.