Xiaomi Offer: अगर आप रेडमी स्मार्टफोन यूजर हैं और अपना पुराना Redmi फोन चलाकर बोर हो गए हैं तो Redmi की तरफ से आपको पुराने फोन के बदले नया फोन दिया जा रहा है। इसके लिए आपको सिर्फ 949 रुपये देने होंगे। ये ऑफर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है जहां से आप मामूली रकम अदा करके नया Redmi 10 स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। ये फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आता है। बताते हैं कि कैसे Redmi 10 को सस्ते में खरीद सकते हैं।
क्या है ऑफर
दरअसल Redmi 10 स्मार्टफोन की रिटेल कीमत 16,999 रुपये है जिसे फ्लिपकार्ट पर 29 परसेंट डिस्काउंट पर सेल के लिए लिस्टेड किया गया है। ऐसे में Redmi 10 की कीमत 11,999 रुपये हो जाती है। अगर आपके पास पुराना Redmi स्मार्टफोन है और आप उस स्मार्टफोन को वापस करके 11,050 रुपये डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। इसके बाद Redmi 10 की कीमत सिर्फ 499 रुपये रह जाती है।
बता दें कि Redmi 10 स्मार्टफोन को खरीदने पर ज्यादा डिस्काउंट लेने के लिए पुराने फोन की कंडीशन सही होनी चाहिए। एक्सचेंज ऑफर के अलावा आपको Redmi 10 स्मार्टफोन को UPI ट्रांजैक्शन पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। ये HDFC कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है जबकि Redmi 10 स्मार्टफोन को 2000 रुपये हर महीने EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। और अगर फोन पसंद नहीं आता है तो आप उसे 7 दिनों के अंदर वापस कर सकते हैं।
Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स
अगर फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो Redmi 10 स्मार्टफोन 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है हालांकि स्पेस को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।
बात अगर कैमरे की करें तो 50MP मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 6000 mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है और ये फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर सपोर्ट से काम करता है।