- विज्ञापन -
Home Big News “शूद्र मत कहना”: अनिरुद्धाचार्य से बहस में अखिलेश यादव का तीखा जवाब,...

“शूद्र मत कहना”: अनिरुद्धाचार्य से बहस में अखिलेश यादव का तीखा जवाब, वीडियो वायरल

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav Meet Aniruddhacharya: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कथित रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की एक आकस्मिक मुलाकात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अखिलेश यादव गुस्से में कथावाचक को यह कहते नजर आते हैं, “कभी किसी को शूद्र मत कहना।” इस बयान को लेकर लोगों के बीच खासा चर्चा हो रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि Akhilesh Yadav कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़ा सवाल पूछते हैं। कथावाचक उसका जवाब देते हैं, मगर यादव उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं दिखाई देते। इसके बाद वे कथावाचक से कहते हैं कि प्रचार करते रहिए, आपको शुभकामनाएं, लेकिन अब हमारे रास्ते अलग हैं। इस दौरान अखिलेश का चेहरा गंभीर होता है और उनका लहजा सख्त हो जाता है।

इस मुलाकात के दौरान सबसे अहम पल तब आया जब Akhilesh Yadav ने स्पष्ट रूप से कहा, “आगे से कभी किसी को शूद्र मत कहना।” इस वक्त अनिरुद्धाचार्य केवल मुस्कुराते नजर आते हैं और कोई जवाब नहीं देते। यह बात दर्शकों को चुभ गई, और वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

हालांकि यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया, इसकी सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, और न ही इसकी पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत से हो पाई है। कुछ रिपोर्टों में इसे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई एक अप्रत्याशित भेंट बताया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर धर्म, समाज और राजनीति के बीच की संवेदनशील रेखा को उजागर कर दिया है। अखिलेश यादव की टिप्पणी जहां सामाजिक बराबरी की बात करती है, वहीं इस मुलाकात ने धार्मिक प्रवचनों में प्रयुक्त शब्दों और कथनों पर भी बहस छेड़ दी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version