- विज्ञापन -
Home UP News सरधना में मुहर्रम के ताजिये से पहले ताबड़तोड़ फायरिंग, जिम्मेदार को मारी...

सरधना में मुहर्रम के ताजिये से पहले ताबड़तोड़ फायरिंग, जिम्मेदार को मारी गोली, नाराज लोगों ने रोका जुलूस

UP

UP Muharram Violence: मेरठ के सरधना में मुहर्रम के जुलूस से पहले माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। शनिवार देर रात मोहल्ला ऊंचापुर निवासी कादिर बेग (50), जो मुहर्रम के ताजिये के जिम्मेदार थे, को मोहल्ले के ही शुऐब उर्फ टिड्डी ने खुलेआम गोली मार दी। गोली कादिर के बाएं कंधे में लगी। उन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार, कादिर बेग ताजिये की तैयारियों में जुटे थे, तभी नशे में धुत शुऐब मौके पर आकर गाली-गलौज करने लगा। जब कादिर ने विरोध किया तो शुऐब ने ताजिया तोड़ने और गोली मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर कादिर घर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद शुऐब अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और सीधे गोली चला दी। गोली लगने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। कादिर के चचेरे भाई गुलजार ने शुऐब और उसके साथियों के खिलाफ UP पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मुहर्रम के मौके पर रविवार दोपहर दो बजे ताजिये का जुलूस निकलना था, लेकिन घटना से आक्रोशित लोगों ने जुलूस रोक दिया। ऊंचापुर, सराय अफगानान और आजादनगर के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को पहले से कार्यक्रम की जानकारी थी, फिर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए।

लोगों ने जुलूस तभी उठाने की बात कही जब पुलिस सुरक्षा की पूरी गारंटी दे। मौके पर खुफिया विभाग ने भी रिपोर्ट भेज दी। पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ताजिया जुलूस के जिम्मेदारों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

करीब तीन घंटे बाद शाम पांच बजे जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया।

उधर, UP पुलिस ने करीब साढ़े नौ घंटे बाद आरोपी शुऐब को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान शुऐब के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version