- विज्ञापन -
Home Big News ब्रेनवॉश और धर्मांतरण का आरोप, छांगुर केस में गाजियाबाद कनेक्शन ने बढ़ाई...

ब्रेनवॉश और धर्मांतरण का आरोप, छांगुर केस में गाजियाबाद कनेक्शन ने बढ़ाई जांच की रफ्तार

Changur Baba
Changur Baba

Changur Baba: जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के मामले में 2019 से लापता लड़की की बहन ने बड़ा खुलासा किया है। गाजियाबाद की एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उसकी बहन को 2019 में बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स ने गायब कर दिया था। महिला का आरोप है कि उसकी बहन 2019 में बदर के संपर्क में आई थी और तब से लापता है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

महिला ने लगाया ब्रेनवॉश और धर्मांतरण का आरोप

- विज्ञापन -

महिला ने दावा किया कि मेरी बहन ट्रैवल एंड टूरिज्म का कोर्स कर रही थी, वहीं उसकी मुलाकात अख्तर सिद्दीकी से हुई। उसका इस तरह से ब्रेनवॉश किया गया कि उसकी बहन घरवालों से चिढ़ने लगी और उनसे बात नहीं करती थी। वह अलग रहने लगी। उसने बताया कि घरवाले एक बार उसे जबरन घर वापस ले आए थे, वह आना नहीं चाहती थी, घर आने के बाद पता नहीं कैसे उसे ब्लैकमेल किया गया, वह वापस चली गई, वह 24 अक्टूबर 2019 को वापस गई, तब से वह अब तक वापस नहीं लौटी, न तो हमारी बात हुई और न ही उसका कोई फोन आया।

दिल्ली की एक और लड़की को किया गायब 

बदर अख्तर सिद्दीकी पर आरोप है कि उसने दिल्ली की एक और लड़की को गायब कर दिया है, उसका परिवार भी चिंतित है। मेरी बहन जब घर आई, तो उसने मुझे बताया कि एक दिन जब उसकी तबियत खराब थी, तो अख्तर सिद्दीकी ने कहीं से पीर बाबा का भात पढ़वाया और उसके लिए एक बोतल में पानी लाया, जिससे उसे आराम मिला। बदर कह रहा था कि यहाँ कुछ नहीं है, मैं तुम्हें दुबई ले जाऊँगा।

बदर अख्तर सिद्दीकी ने मेरी बहन का ब्रेनवॉश किया था और उससे कहा था कि दुबई जाकर मॉडलिंग करो, भारत में कुछ नहीं है। मैं तुम्हें दुबई ले जाऊँगा और नौकरी लगवा दूँगा। उसके साथ रहने के बाद, मेरी बहन कह रही थी कि मैं घर नहीं जाना चाहती, तुम मुझे मार डालोगे, उसने उसके दिमाग में यह बात डाल दी थी कि उसके घरवाले तुम्हें मार डालेंगे। उसे कुछ इंजेक्शन दिए गए थे और वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी। हम उसे जबरन वापस ले आए।

वह अक्टूबर 2019 में वापस आएगी। उसके बाद हमारी बात नहीं हुई। मेरी बहन ने घर में पूजा-पाठ करना बंद कर दिया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बदर अख्तर सिद्दीकी को गिरफ्तार करने की अपील करता हूँ। वह छांगुर का रहने वाला है।

Banda में हैरान कर देने वाली घटना: नशे में युवक ने जिंदा सांप को चबाया, मां की चीख से बची जान

- विज्ञापन -
Exit mobile version