Agra Airport Bomb threat: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह तीसरी बार है जब एयरपोर्ट प्रशासन को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है। शनिवार, 29 जून को आगरा एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल आया जिसमें दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में कई जगह बैग्स और शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं। मेल में लिखा था कि यदि समय रहते एयरपोर्ट खाली नहीं किया गया तो गंभीर नुकसान हो सकता है।
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की टर्मिनल मैनेजर अनुष्का सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम ने तुरंत शाहगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विरेश पाल गिरी ने बताया कि ईमेल की प्रति पुलिस के पास मौजूद है और फिलहाल छानबीन जारी है।
संदिग्ध ईमेल roadkillandkyonkill@atomicmail.io से भेजा गया था, जिसमें ‘रोडकिल’ और ‘क्यो’ नामक समूह द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया। ईमेल में कहा गया कि एयरपोर्ट के चारों ओर विस्फोटक डिवाइस छिपाई गई हैं। अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो अंदर मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।
धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ ने तुरंत Agra Airport परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एयरपोर्ट के हर कोने में सुरक्षा बलों ने बारीकी से जांच की, हालांकि अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चल सका है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट भी इस धमकी को गंभीर मानते हुए पूरी तरह अलर्ट हो गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले की जांच पुलिस और साइबर सेल दोनों स्तरों पर की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इसी तरह के धमकी भरे ईमेल देश के अन्य एयरपोर्ट्स को भी भेजे गए हैं। फिलहाल, पुलिस ईमेल भेजने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हालांकि अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। Agra Airport पूरी तरह से सुरक्षित है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें।