- विज्ञापन -
Home Big News अनिरुद्धाचार्य का पलटवार! ‘अखिलेश यादव बताएं, क्या वो मुसलमानों से यही कहेंगे?’

अनिरुद्धाचार्य का पलटवार! ‘अखिलेश यादव बताएं, क्या वो मुसलमानों से यही कहेंगे?’

Aniruddhacharya News
Aniruddhacharya News

Aniruddhacharya News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मथुरा के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों शूद्रों को लेकर बहस करते नज़र आ रहे हैं। जिसके बाद अखिलेश यादव उनसे भगवान कृष्ण को लेकर एक सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब अनिरुद्धाचार्य नहीं दे पाते, जिसके बाद सपा अध्यक्ष कहते हैं कि आज से तुम्हारा रास्ता अलग और हमारा रास्ता अलग। अब इस वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य का जवाब सामने आया है, तो चलिए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।

बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

- विज्ञापन -

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्तों के सामने वायरल वीडियो के बारे में बताया और अखिलेश यादव का ज़िक्र करते हुए कहा कि “रास्ते में एक नेता मिले, उन्होंने पूछा कि भगवान का नाम क्या है। हमने कहा कि भगवान के अनंत नाम हैं, आप कौन सा सुनना चाहते हैं। जो व्यक्ति किसी प्रश्न को याद करता है, उसे सबसे पहले एक ही बात याद रहती है। अगर आप वही बात कहेंगे तो उसे सही लगेगा, लेकिन अगर आप वही बात नहीं कहेंगे तो उसे लगेगा कि आप गलत कह रहे हैं।”

ब्रेनवॉश और धर्मांतरण का आरोप, छांगुर केस में गाजियाबाद कनेक्शन ने बढ़ाई जांच की रफ्तार

अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव को दिया जवाब 

उन्होंने आगे कहा कि “अगर कोई मां अपने बेटे से कोई प्रश्न पूछे और बेटा उत्तर न दे पाए, तो क्या मां यह कहेगी कि आज से तुम्हारा रास्ता अलग है और मेरा अलग। ज़रा सोचिए, वो नेता जो यूपी का मुख्यमंत्री रह चुका है, मुझसे कहता है कि तुम्हारा रास्ता अलग है और मेरा अलग। क्योंकि मैंने उसके प्रश्न का उत्तर उसकी इच्छा के अनुसार नहीं दिया। मैंने वही कहा जो सत्य है। एक राजा और एक मुख्यमंत्री होने के नाते, वो कह रहा है कि तुम अलग हो और हम अलग हैं, जबकि एक राजा को अपनी प्रजा से बेटे जैसा प्यार करना चाहिए।”

‘तुम्हारा रास्ता अलग है, मेरा रास्ता अलग’

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि अगर उनमें लोगों के प्रति नफरत है तो आप समाज में एकता की बात कैसे कर सकते हैं। वे मुझसे कहते हैं कि तुम्हारा रास्ता अलग है, मेरा रास्ता अलग है, लेकिन अखिलेश मुसलमानों से यह नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग है। वह मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है, वही हमारा है। जब राजाओं के अंदर इतनी नफरत होगी, तो इन राजाओं से इस देश का क्या भला होगा? वे लोगों की सेवा कैसे करेंगे? नेताओं ने समाज और देश को बांटने का काम किया है। हम हमेशा से जाति के आधार पर बंटे रहे हैं।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव के साथ अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो 2023 का है जब दोनों आगरा से लौटते समय एक्सप्रेसवे पर मिले थे। अनिरुद्धाचार्य के जवाब के बाद अब एक बार फिर इस मामले पर राजनीति देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में एक बार फिर राजनीति और धर्म को लेकर बहस देखने को मिल सकती है।

ममता हुई हैवानियत में तब्दील, 5 साल की बच्ची को प्रेमी संग मिलकर मार डाला

- विज्ञापन -
Exit mobile version