- विज्ञापन -
Home Big News बागपत में भगवान आदिनाथ निर्वाण पर्व पर बड़ा हादसा, मचान गिरने से...

बागपत में भगवान आदिनाथ निर्वाण पर्व पर बड़ा हादसा, मचान गिरने से 5 लोगों की मौत.. 80 से अधिक श्रद्धालु घायल

Baghpat News

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मानस्तम्भ परिसर (Baghpat News) में बना लकड़ी का मचान अचानक ढह गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 50 से अधिक श्रद्धालु मचान के नीचे दब गए। हादसे के कारण मौके पर भगदड़ मच गई और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

घटना स्थल पर मची अफरातफरी

- विज्ञापन -

यह दर्दनाक हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ। घटना के दौरान कई जैन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एम्बुलेंस की कमी के कारण घायलों को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन घटनास्थल पर अभी भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : दोपहर तक इंतजार करते रहे मरीज, नहीं पहुंचे डॉक्टर

पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भगवान आदिनाथ के निर्वाण पर्व के दौरान हुए इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थिति पर काबू पाने और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version