- विज्ञापन -
Home Big News पति की मौत के बाद पत्नी प्रेमी संग फरार, बेटी के गहने...

पति की मौत के बाद पत्नी प्रेमी संग फरार, बेटी के गहने भी ले गई, CCTV में कैद हुई चोरी

Barabanki

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति की मौत के बाद पत्नी ने पूरे परिवार का भरोसा तोड़ दिया। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि बहू स्वीटी रस्तोगी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई और जाते-जाते घर में रखे लाखों के गहने भी ले गई। Sweety अपने पति अमित रस्तोगी की मौत के बाद अपने ससुराल वालों से दूरी बनाने लगी थी और बाद में प्रेमी के साथ भाग गई। इस दौरान Sweety घर से करीब एक किलो सोना, पुश्तैनी गहने और बेटी की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए कीमती जेवर भी साथ ले गई। मामला बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र का है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

अमित रस्तोगी Barabanki के छाया चौराहा पर अपनी ‘न्यू बेबी ज्वैलर्स’ नाम की दुकान चलाते थे। कुछ समय पहले उन्हें ब्लड कैंसर हो गया था और बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी स्वीटी, 14 साल का बेटा और 8 साल की बेटी हैं। पति की मौत के बाद बच्चों की जिम्मेदारी परिवार ने संभाल ली थी। लेकिन इसी दौरान Sweety का व्यवहार बदलने लगा और उसका नज़दीकी रिश्ता शहर के हर्षित राजवीर नामक युवक से हो गया।

मृतक की मां पुष्पा देवी का कहना है कि Sweety ने लॉकर में रखे परिवार के बहुमूल्य गहने चोरी कर अपने प्रेमी हर्षित को दे दिए। इन गहनों में अमित के निजी गहने, पुश्तैनी गहने और बेटी की शादी के लिए रखे गहने शामिल थे। चोरी का पता तब चला जब परिवार ने लॉकर खोला और गहने गायब पाए। इसके बाद जब परिवार ने CCTV फुटेज चेक किया तो उसमें Sweety खुद गहने निकालते हुए नजर आई।

परिजनों ने Sweety से इस बारे में खुलकर बात की, जिसमें उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली और गहने वापस लाने का वादा भी किया। मगर उसी रात वह अचानक घर से भाग गई और सीधा अपने प्रेमी हर्षित के पास चली गई। Sweety के भाई ने जब हर्षित से संपर्क किया तो उसने परिवार को धमकी दी कि अगर ज्यादा सवाल किए तो अंजाम बुरा होगा।

परिवार ने नगर कोतवाली Barabanki में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार को उम्मीद है कि पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़कर गहनों की बरामदगी कराएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version