BHU students clash: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) रविवार देर रात भारी हंगामे का गवाह बना, जब IIT-BHU और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आधी रात को बैरियर से निकलने को लेकर हुए तकरार के बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते जमकर मारपीट शुरू हो गई और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस दौरान बिरला हॉस्टल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। घटना में तीन छात्र घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 12 बजे कुछ IIT-BHU छात्र हॉस्टल लौट रहे थे। इसी दौरान गार्ड ने उनका आईडी कार्ड मांगा, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। बहस बढ़ते ही बिरला हॉस्टल के छात्र भी वहां आ गए। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने लगे और विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। ईंट-पत्थरों की बौछार से परिसर में दहशत फैल गई।
UP में घुमंतू जातियों के लिए बनेगा विशेष बोर्ड, बसेंगी कॉलोनियां और मिलेंगे मकान: सीएम योगी का बड़ा ऐलान
सूचना मिलने पर लंका पुलिस और BHU प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। बावजूद इसके, IIT-BHU के छात्र गुस्से में रहे और तड़के करीब पांच बजे तक डायरेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं, बिरला हॉस्टल के छात्र भी घटना के बाद नाराज हैं और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, BHU प्रशासन ने मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिससे छात्रों में और आक्रोश बढ़ गया है।
घटना के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। पुलिस फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना के असली दोषियों की पहचान हो सके।