GRP सेंट्रल ने शनिवार दोपहर कोर्ट के आदेश पर एसीएम-दो ज्वाला प्रसाद की देखरेख में करीब साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की 250 लीटर शराब नष्ट कराई। इसमें पांच किलोग्राम नशीले पदार्थ भी शामिल हैं। शराब व नशीले पदार्थ को 2006 से लेकर अब तक तक ट्रेन, प्लेटफार्म और सेंट्रल स्टेशन परिसर से बरामद किया गया था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
2006 से 2024 तक बरामद अवैध षराब व नषीले पाउडर षामिल थे
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि जीआरपी सेंट्रल थाने में 2006 से 2024 तक एनडीपीएस एक्ट के 53, आबकारी अधिनियम के 30 और लावारिश पदार्थ (नशीले पाउडर) के आठ मामले आए। इनके आरोपियों को सजा हो चुकी है, जबकि अन्य वादों में कोई अपील, विचारण, रिवीजन लंबित नहीं थे। कोर्ट के आदेश पर जिलाप्रशासन की ओर से कमेटी गठित हुई। एसीएम-दो की देखरेख में शनिवार को सेंट्रल स्टेशन के बाहर शराब और नशीले पदार्थों को नष्ट कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सुनीता सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।