Lucknow news: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बुद्धेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। मंदिर में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ दो सगी बहनों ने पहले बहस की, फिर मारपीट की। जब उन्हें जबरन गर्भगृह में घुसने से रोका गया, तो उन्होंने महिला कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और हाथ पर दांत से काट लिया। यह घटना मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच हुई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी बहनें फरार हो गईं।
घटना सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब मंदिर के पिछले गेट पर महिला कांस्टेबल रेखा ड्यूटी पर तैनात थीं। रेखा श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही थीं। तभी पारा हंसखेड़ा इलाके की दो सगी बहनें जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने लगीं। रेखा ने उन्हें रोका और समझाया कि आगे वाले गेट से जाएं, मगर बहनें नहीं मानीं और विवाद करने लगीं।
बात बढ़ते ही दोनों ने कांस्टेबल रेखा पर हमला कर दिया। उन्होंने न सिर्फ वर्दी फाड़ी बल्कि उनकी कलाई पर दांत से काट लिया। रेखा वहीं ज़मीन पर गिर गईं। महिला पुलिसकर्मी को पीटते देख श्रद्धालुओं ने विरोध किया और कुछ ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान अन्य महिला पुलिसकर्मी भी पहुंच गईं, लेकिन तब तक आरोपी बहनें भीड़ में गुम होकर भाग चुकी थीं।
Lucknow थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बहनों में से एक नाबालिग है। मंदिर के पुजारियों और सेवादारों के अनुसार, ये महिलाएं पहले भी विवाद और मारपीट की घटनाओं में शामिल रही हैं। रविवार को मंदिर परिसर से कुछ महिलाओं की चेन चोरी की खबर भी आई थी, जिस वजह से सोमवार को अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी।
मोहान रोड चौकी Lucknow इंचार्ज सचिन कुमार की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, वर्दी फाड़ने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही है और मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।