- विज्ञापन -
Home Big News बम अलर्ट से झांसी स्टेशन पर अफरा-तफरी, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जांच...

बम अलर्ट से झांसी स्टेशन पर अफरा-तफरी, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जांच जारी

Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway: यूपी के झांसी में छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम रखे होने की देर रात सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​तुरंत हरकत में आ गईं। ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां उसकी गहन जांच की गई, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। खबर के मुताबिक देर रात किसी ने दिल्ली कंट्रोल रूम को फोन कर ट्रेन में बम होने की सूचना दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​बिना किसी लापरवाही के हरकत में आ गईं।

- विज्ञापन -

ट्रेन को झांसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पर पहुंच गया। इस दौरान दमकल और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

 ट्रेन को खाली कराकर ली गई तलाशी 

सुरक्षाकर्मियों ने झांसी स्टेशन पर पूरी ट्रेन को खाली कराकर तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। हालांकि एससी कोच बी-वन में तीन कोच लावारिस मिले, लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यात्रियों के सामान और पूरी ट्रेन की जांच करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि हम दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। यहां झांसी में रुकते ही सुरक्षाकर्मी आए और कहा कि आप अपना सामान लेकर उतर जाइए, यहां चेकिंग होगी। इसके बाद बाहर और अंदर चेकिंग की गई। लेकिन कुछ नहीं मिला। सुरक्षा को लेकर उन्हें अपना काम करना चाहिए। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

संपर्क क्रांति में बम की मिली थी सूचना 

इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने बताया कि कंट्रोल रूम को छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, जीआरपी, आरपीएफ के साथ प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया। इसके बाद ट्रेन के यात्रियों को उनके सामान के साथ उतार दिया गया। ट्रेन की पूरी जांच के बाद यात्रियों को फिर से उनकी सीटों पर सुरक्षित बैठाया गया। ट्रेन अपने गंतव्य के लिए जाने के लिए तैयार है। किसी भी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

6 दिन तक Delhi में जारी रहेगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, 15 राज्यों में भी तेज बारिश की चेतावनी

- विज्ञापन -
Exit mobile version