- विज्ञापन -
Home Latest News गाजियाबाद में FDA की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई नकली मावे की खेप,...

गाजियाबाद में FDA की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई नकली मावे की खेप, जानें पूरा मामला

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में आज विभाग को बड़ी सफलता मिली है। सहायक आयुक्त (खाद्य) अरविंद कुमार यादव ने बताया कि विभाग की टीम ने 400 किलो नकली मावा जब्त किया है। मावा खाद्य पदार्थों में उपयोग के योग्य न होने पर उसे नष्ट करा दिया गया। दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।

नकली मावा किया गया बरामद

- विज्ञापन -

बता दें कि, मेरठ की सरधना तहसील से गाजियाबाद लाए जा रहे बोलेरो पिकअप (यूपी 15 जीटी 1602) से नकली मावा बरामद किया गया है। वाहन चालक से पूछताछ में पता चला कि यह मावा गाजियाबाद के चौपला मंदिर बाजार में बिक्री के लिए लाया गया था। एफडीए टीम द्वारा जब्त किए गए मावा की कीमत 88 हजार रुपये बताई जा रही है। टीम ने मावा के दो नमूने लेकर जांच के लिए भेजने के साथ ही उसे नष्ट भी कर दिया है।

नई Petrol Mini Cooper JCW हुई लांच!

32 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला

मामले को लेकर सहायक आयुक्त ने बताया कि, शनिवार को बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से मावा, मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के 32 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि एफडीए का विशेष अभियान जारी है, उन्होंने खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि वे नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार कर लोगों की जान से खिलवाड़ न करें, विभाग ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा।

शनिवार को एफडीए की टीम ने कुल 32 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। टीम ने खोड़ा कॉलोनी स्थित प्रियतम कुमार के परिसर से कान्हा ब्रांड खाद्य वनस्पति वसा का नमूना लिया। इसके अलावा रमेश पंजाबी किराना स्टोर लोहिया नगर, बी-2, इंटरप्राइजेज पटेल नगर व स्वाति स्वीट्स पटेल नगर से रिफाइंड सोयाबीन तेल, बादाम व सफेद रसगुल्ले के नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा सोलंकी डेयरी, यादव स्वीट्स और बीकानेर स्वीट्स ब्रिज विहार से गुलाब जामुन, बर्फी, कलाकंद, बेसन लड्डू, पेड़ा, बेसन लड्डू के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

बरेली में रामलीला का जश्न बना खौफनाक, युवक की पीट-पीटकर हत्या

- विज्ञापन -
Exit mobile version