- विज्ञापन -
Home Latest News गाजियाबाद विधानसभा चुनाव में दिखी निराशा, 33 प्रतिशत पर सिमटा मतदान, 2022...

गाजियाबाद विधानसभा चुनाव में दिखी निराशा, 33 प्रतिशत पर सिमटा मतदान, 2022 में हुई थी इतनी वोटिंग

Ghaziabad Assembly Election
Ghaziabad Assembly Election

Ghaziabad Assembly Election: गाजियाबाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान काफी निराशाजनक देखने को मिला है। शाम पांच बजे तक इस सीट पर मात्र 33.30 मतदाताओं ने वोट डालकर 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी। ऐसे में मतदान अप्रत्याशित हो सकता है, हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर कुल 51.60 मतदाताओं ने वोट डाला था। उस समय भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 1,50,205 वोट पाकर विजयी घोषित हुए थे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशाल वर्मा 44,668 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे थे।

 23 नवंबर को गोविंदपुरम मंडी में ही होगी मतगणना 

- विज्ञापन -

बता दें कि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को गाेविंदपुरम मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना 23 नवंबर को गोविंदपुरम मंडी में ही होगी।

स्वच्छ भारत अभियान की पहल में आगे आया नोएडा, दो पोर्टेबल टॉयलेट्स की शुरूआत, क्या है इसका उद्देश्य?

- विज्ञापन -
Exit mobile version