- विज्ञापन -
Home Latest News आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को लखनऊ पुलिस ने बचाया, लगाया...

आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को लखनऊ पुलिस ने बचाया, लगाया गया ये बड़ा आरोप

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां लोनी इलाके की एक महिला ने सोमवार को लखनऊ में विधानसभा मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि लखनऊ पुलिस की एंटी सुसाइड टीम की सतर्कता से महिला को बचा लिया गया, लेकिन इस घटना ने सरकार के दावों की पोल खोल दी। मामला लोनी के चर्चित विधायक नंदकिशोर गुर्जर के क्षेत्र का है। विधायक, समाधान दिवस या सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम कार्यक्रम महिला की मदद नहीं कर सके। वह अपनी शिकायत लेकर लखनऊ पहुंची, वहां भी वह किसी अधिकारी के सामने अपनी बात नहीं रख पाई, इसलिए उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का फैसला किया। टीम ने महिला को आग लगाने से पहले ही हिरासत में ले लिया, जिससे उसकी जान बच गई, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया बड़ा आरोप

- विज्ञापन -

बता दें कि, आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला की पहचान लोनी थाना क्षेत्र के सबलू गढ़ी गांव निवासी 40 वर्षीय ममता के रूप में हुई है। महिला का कहना है कि 19 अक्टूबर को उसने अपनी कुछ जमीन गांव के ही रहने वाले विजयपाल, अरविंद, तेज प्रकाश और अजब सिंह को बेची थी, लेकिन इन लोगों ने चौकी इंचार्ज से मिलीभगत कर और जमीन पर कब्जा कर लिया। काफी समझाने के बाद भी वे जमीन नहीं छोड़ रहे हैं। महिला ने हजरतगंज थाने में बताया कि जब उसने चारों लोगों और चौकी इंचार्ज की शिकायत अफसरों से की तो चौकी इंचार्ज ने उसके बेटे, देवर और पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से जेवरात के साथ लाखों रुपए की चोरी, लगाया गया ये बड़ा आरोप

शिकायत पर नहीं हुई कोई सुनवाई

महिला का कहना है कि आला अफसरों से की गई उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा चौकी इंचार्ज ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इसलिए उसने लखनऊ में किसी बड़े अफसर से अपनी बात कहने की सोची, लेकिन लखनऊ में भी किसी अफसर से उसकी बात नहीं हो सकी। हारकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवीना त्यागी ने बताया कि ममता का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। आत्मदाह सेल द्वारा ममता को बचाए जाने के बाद गाजियाबाद पुलिस और ममता के परिजनों को सूचना दे दी गई है। महिला को गाजियाबाद भेज दिया गया है।

कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने मीरापुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कही ये बड़ी बात

- विज्ञापन -
Exit mobile version