- विज्ञापन -
Home Crime Ghaziabad News: सपने, धोखा और खून…देवर की हैवानियत ने मचाई सनसनी

Ghaziabad News: सपने, धोखा और खून…देवर की हैवानियत ने मचाई सनसनी

Ghaziabad News: गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा गांव में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने रिश्तों की अहमियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देवर-भाभी के बीच मामूली मनमुटाव ने ऐसा खौफनाक मोड़ लिया कि एक मासूम की जिंदगी भी उसकी भेंट चढ़ गई। पैसों की चाह और नाकाम सपनों ने जीशान को ऐसा हैवान बना दिया कि उसने अपने ही परिवार को मिटाने की साजिश रच डाली। एक छोटी सी बच्ची ने मौत को करीब आते देख भागने की कोशिश की । यह कहानी न सिर्फ रिश्तों की टूटन की है बल्कि इंसानी फितरत के अंधेरे पहलुओं को उजागर करती है।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के शाहपुर बम्हेटा गांव का है। जहां मृतक शाहीन अपनी 3 महीने की बेटी आफिया और परिवार के साथ बिहार के बेगूसराय से आकर पिछले 8 साल से रह रहे थी। शाहीन का पति बुरहान गाजियाबाद के RTO ऑफिस के पास एक निजी कंपनी में काम करता था।

पुलिस की जांच

पुलिस के मुताबिक बुरहान के भाई जीशान ने अपनी भाभी शाहीन और 3 महीने की नवजात बच्ची आफिया को गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया जीशान पिछले लगभग 15 दिनों से बिहार के बेगूसराय से आकर गाजियाबाद में अपने भाई के साथ रह रहा था। जीशान को दुबई जाने के लिए अपने भाई से पैसों की जरूरत थी लेकिन बुरहान की पत्नी शाहीन ने जीशान को पैसे देने से मना करवा दिया। जिससे जीशान अपनी भाभी से रंजिश रखने लगा था।

यह भी पड़े: कश्मीर नहीं, कानपुर से निकली केसर की खुशबू, बिना मिट्टी-पानी के कमरे में रचा इतिहास !

क्यों उतारा मौत के मूंह ? 

एक कारण यह है कि शाहीन के भाई अफरोज ने करीब दो महीना पहले जीशान का कॉलर पकड़कर धमकी दी थी और मारपीट की थी जिससे जीशान को अपनी बेज्जती महसूस हुई थी। दुसरा कारण ये है की  जीशान ने अपनी भाभी शाहीन के खालू के लड़के अफरोज को एक लाख तीस रुपए विदेश जाने के नाम पर दिए थे। अफरोज ने जीशान से वादा किया था कि वह उसको दुबई में नौकरी लगवा देगा। अब ऐसे में जीशान को और पैसों की जरूरत थी लेकिन जीशान के पास पैसे नहीं थे और उसने अपने भाई से मदद मांगी थी। भाई ने मदद करने के नाम पर उसको गाजियाबाद बुला लिया था लेकिन जब उसकी भाभी ने उसके भाई को पैसे देने से मना कर दिया तो वह आग बबूला हो गया था। बुरहान जब अपने काम पर गया तो उसने अपनी भाभी शाहीन और अपनी भतीजी आफिया को गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया।

हाथ छुटाकर बाहर भाग एक ढाई साल की छोटी बच्ची 

जिस वक्त आरोपी हत्या को अंजाम दे रहा था उसे वक्त उसे कमरे में एक ढाई साल की छोटी बच्ची भी मौजूद थी। हत्या होते देखा वह छोटी बच्ची डर गई और जीशान से अपना हाथ छुटाकर बाहर भाग गई। जिसके वजह से उसकी जान बच गई।

यह भी पड़े: Amroha News: अवैध मीट कारोबार पर पुलिस की बढ़ी कार्रवाई,आरोपी गिरफ्तार..जानें कैसे होती थी सप्लाई

भाई को भी दी धमकी 

जीशान ने हत्या करने के बाद नोएडा में एक युवती से फोन भी लुटा था। जिससे उसने अपने भाई को बुरहान को फोन कर उसको भी जान से मारने की धमकी दी थी। जब वह वापस घटना स्थल पर पहुंचा तो उसने देखा उसका भाई उसे और बेटी का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए बिहार लेकर जा रहा है। जिसके चलते वह अपने भाई के के कमरे के पास जाकर छुप गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी जीशान कमरे से चोरी कर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version