- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad GDA गाजियाबाद में विकास कार्यों को रफ्तार, जीडीए ने 10 प्रॉजेक्ट्स को...

GDA गाजियाबाद में विकास कार्यों को रफ्तार, जीडीए ने 10 प्रॉजेक्ट्स को दी प्राथमिकता

GDA

GDA Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। लंबे समय से अटके पड़े कई विकास कार्यों को अब प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जाएगा। जीडीए ने जिन 10 प्रॉजेक्ट्स को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है, उनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, सामाजिक और सांस्कृतिक सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि हर प्रॉजेक्ट के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और उनके लिए स्पष्ट डेडलाइन तय की जा रही है ताकि योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हो सकें।

- विज्ञापन -

इनमें सबसे पहले बात करें लंबित नक्शों की, तो जीडीए में नक्शों की मंजूरी में देरी की शिकायत आम रही है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर विशेष रूप से संज्ञान लिया और जीडीए को निर्देश दिए कि तय समयसीमा में सभी लंबित नक्शे पास किए जाएं। इससे रियल एस्टेट क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी और आम जनता को अपने मकान निर्माण में आसानी होगी।

दूसरा बड़ा कदम GDA इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर है। राजनगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित इस स्टेडियम का काम वर्षों से अटका हुआ था, लेकिन अब जीडीए ने इसकी रफ्तार तेज कर दी है। स्टेडियम संयोजक राकेश मिश्रा के साथ बैठकें हो चुकी हैं और भूमि अधिग्रहण से लेकर निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है।

तीसरा, GDA कैलाश मानसरोवर भवन के रखरखाव का जिम्मा भी अब जीडीए को दिया गया है। इसके लिए ईओआई तैयार की जा रही है ताकि नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके। वहीं, तुलसी निकेतन जैसी पुरानी कॉलोनी में जीर्णोद्धार का काम भी प्राथमिकता पर रहेगा, जहां मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, सीवर, पानी और पार्कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

उत्सव भवन का निर्माण कविनगर में किया जाएगा, जो सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आधुनिक सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा हिंडन रिवर फ्रंट का सौंदर्यीकरण करके उसे शहर की एक नई पहचान के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर औद्योगिक योजना भी बनाई जा रही है। जिन सरकारी जमीनों को भूमाफिया से मुक्त कराया गया है, वहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की योजना है।

GDA का यह नया एक्शन प्लान गाजियाबाद की विकास यात्रा में एक नई दिशा और रफ्तार लेकर आएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version