- विज्ञापन -
Home Latest News यमुना सिटी का मास्टर प्लान, जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में...

यमुना सिटी का मास्टर प्लान, जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्र में बनेगा औद्योगिक सेक्टर

Greater Noida News
Greater Noida News
Greater Noida News: यमुना सिटी के मास्टर प्लान 2041 में जेवर एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र का लैंड यूज बदला गया है। पहले इस क्षेत्र को कृषि क्षेत्र घोषित किया गया था, लेकिन अब एयरपोर्ट के आसपास अनाधिकृत निर्माण को रोकने के लिए एयरपोर्ट के पास के क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में बदल दिया गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी।

दो तरह के लैंड यूज का प्रावधान

इसमें दो तरह के लैंड यूज प्रावधान किए गए हैं। एक मल्टीपल लैंड यूज इंडस्ट्री और दूसरा मल्टीपल लैंड-हॉस्पिटैलिटी मल्टीपल लैंड यूज इंडस्ट्रियल। इसके लिए सेक्टर 8ए, सेक्टर 8बी, सेक्टर 8सी, सेक्टर 8डी और सेक्टर 8ई घोषित किए गए हैं। मल्टीपल यूज हॉस्पिटैलिटी के लिए सेक्टर जी 23 ई की योजना बनाई गई है। इन सेक्टरों में मल्टीपल लैंड यूज इंडस्ट्री में 70 फीसदी क्षेत्र में इंडस्ट्री बनानी होगी। 12 फीसदी क्षेत्र रिहायशी और 13 फीसदी क्षेत्र कमर्शियल होगा। पांच फीसदी क्षेत्र संस्थागत होगा।

- विज्ञापन -

‘जम्मू कश्मीर में आज पहली बार यह दिन….’,सुप्रीम कोर्ट में बोले पीएम मोदी, जानें क्या कुछ कहा

20 फीसदी क्षेत्र रिहायशी और संस्थागत के लिए रहेगा

जबकि मल्टीपल लैंड यूज का इस्तेमाल हॉस्पिटैलिटी के लिए कोर एक्टिविटी के लिए किया जाएगा। इस तरह 20 प्रतिशत क्षेत्र आवासीय और संस्थागत के लिए होगा। पांच प्रतिशत क्षेत्र संस्थागत के लिए होगा। ऐसे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित किए जाएंगे और इसमें यह भी सुविधा होगी कि उद्योगपतियों को अपने औद्योगिक आवास परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध करानी होगी।

न्यू नोएडा में 84 गांवों की बदलेगी सूरत, ट्रैफिक मैनेजमेंट पर रहेगा खास फोकस

- विज्ञापन -
Exit mobile version