- विज्ञापन -
Home Latest News बाइक को बचाने के चक्कर में DCM और ऑटो में भीषण टक्कर,...

बाइक को बचाने के चक्कर में DCM और ऑटो में भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौके पर मौत, जानें पूरा मामला 

Hardoi Accident
Hardoi Accident

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एकल दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बुधवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, मृतकों में छह महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। पुलिस ने ऑटो और डीसीएम दोनों को कब्जे में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

दरअसल, यह पूरा मामला हरदोई के माधवगंज कस्बे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने कट मारा। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टकराकर पलट गया। हादसे के वक्त ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे। ये सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला।

पिता ने दो बेटियों के साथ मिलकर युवक से लाखों रुपये का लगाया चूना, FIR दर्ज, जानें पूरा…

ऑटो में सवार 10 लोगों की मौत

बता दें कि, ऑटो में 15 लोगों सवार थे जिसमे से 10 की मौके पर ही मौत हो गई थी। इनमें 6 महिलाएं, 2 बच्चे, एक पुरुष और एक किशोर शामिल थे। पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत भी गंभीर है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में सिर्फ दो महिलाओं की पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हरदोई पुलिस के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हीरा रोशनपुर गांव के पास हुआ।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो महिलाओं माधुरी और सुनीता की पहचान हो गई है। जबकि घायलों में रमेश, संजय, विमलेश आनंद और किशोर शामिल हैं।

Noida News: ऑफिस पार्टी में युवती से अश्लील हरकत का आरोप, गार्डन गैलरिया मॉल में डायरेक्टर गिरफ्तार

- विज्ञापन -
Exit mobile version