- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad कोई पता पूछे, मत बताना, वरना ! लुट जाओगे – महिला के...

कोई पता पूछे, मत बताना, वरना ! लुट जाओगे – महिला के साथ हुई वारदात, सीसीटीवी में कैद

गाजियाबाद। यदि कोई आपके दरवाजे की डोरवेल बजाए और आपसे कोई पता पूछने की बात कहे, तो भूलकर भी दरवाजा न खोलना। आप सोच रहे होंगे क्यों ? तो बता दें कि बाइकर्स का एक ऐसा गैंग इन दिनों दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं। ये गैंग पॉश कालोनियों में जाकर डोरवेल बजाता है। जैसे ही महिला बाहर निकलती है उसके गले से चैन या अन्य जेवरात लूटकर फरार हो जाता है। यदि आपको ऐसी वारदात का शिकार नहीं बनना तो भूलकर भी अनजान शख्स के लिए दरवाजा न खोलें।

- विज्ञापन -

सीसीटीवी में दिखे महिला के गले से चेन झपटकर फरार होते बदमाश

शालीमार गार्डर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर दो स्थित एक मकान के गेट को बदमाशों ने कुछ इसी तरह से खुलवाया। जब गेट पर महिला आई तो दरवाजा खोलते ही उसे बातों में उलझाया और बदमाश महिला के गले से चैन झपटकर फरार हो गया। हालाकि महिला ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, मगर वह कुछ दूरी पर बाइक स्टार्ट करके खड़े अपने साथी के साथ भाग निकला। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फिलहाल पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटैज के सहारे आरोपियों की तलाश कर रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version