- विज्ञापन -
Home Big News Maha Kumbh 2025: इसरो की सेटेलाइट लेंगी दिव्य और भव्य महाकुंभ की...

Maha Kumbh 2025: इसरो की सेटेलाइट लेंगी दिव्य और भव्य महाकुंभ की तस्वीरें, अंतरिक्ष से दिखेगा अद्भुत नज़ारा

मोहसिन खान

- विज्ञापन -

Prayagraj MahaKumbh 2024: प्रयागराज की धरती पर दुनिया पर सबसे बड़ा धार्मिक समागम आस्था का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है, सभी स्नान पर्वो और महाकुंभ मेला क्षेत्रों की विशेष सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार ने खाका खींच दिया है और विशेष निगहबानी के लिए व्यवस्था कर दी गई है, जिसमें सेटेलाइट से भी महाकुंभ मेला क्षेत्र की विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार भी महाकुंभ के दिव्य दर्शन अंतरिक्ष से भी होंगे और इसको लेकर इसरों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है और बड़ी बात ये भी है कि इसरो की सेटेलाइट से भव्य और दिव्य महाकुंभ की तस्वीरें ली जाएंगी।

ये भी पढ़े: नए साल पर यूपी में चलेगी तबादला एक्सप्रेस, 100 से ज्यादा अफसरों के ट्रांसफर की तैयारी

हालांकि सुरक्षा के लिहाज़ से इसरो को लेकर मेला प्रशासन की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन पुष्ट सूत्रों के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक अनुष्ठान का भागीदार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि की इसरो भी बनेगा।

2019 में भी इसरो ने ली थी कुंभ की तस्वीरें

2019 में भी इसरो की ओर से कुंभ की तस्वीरें ली गई थी और उस वक्त 16 जनवरी को इसरो ने कुंभ क्षेत्र की दो तस्वीरों को जारी किया था, जिसमें संगम और वहां तट पर जमा लाखों श्रद्वालु दिखाई दिए थे और उस समय इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो को शेयर किया था और उसमें लिखा था कि कुंभ मेला-2019 की दो तस्वीरों को रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट कार्टोसैट-2 के माध्यम से लिया गया था। बता दें कि 2019 के कुंभ के दौरान जो तस्वीरों को इसरो ने जारी किया था, उसमें गंगा और यमुना का संगम तो दिखा, लेकिन इसके साथ ही उसमें रंग का अंतर भी साफतौर पर दिखाई दिया था, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज में यमुना का जल काला और गंगा का जल भी हल्का सा काला दिख रहा था।

इसके अलावा गंगा में बनाए गए पांटून पुल भी सेटेलाइट इमेज में लकीर जैसे दिखे थे, इतना ही नहीं ओडी फोर्ट, नया यमुना पुल और संगम के करीब की वाटर बैरिकेडिंग सब कुछ सेटेलाइट इमेज में दिखा था। अब चूकिं इसरो पूरी तरीके से हाईटेक है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आस्था के दिव्य और भव्य महाकुंभ की सेटेलाइट इमेज बिल्कुल क्लीयर होगी।

ये भी पढ़े: Kasganj: जरूरतमंद लोगों के लिए किसी लाँज से कम नही है नगर पालिका का रेन बसेरा

- विज्ञापन -
Exit mobile version