Kanpur News : कानपुर में गुरुवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख कार सवार किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा फ्लाई ओवर की है।
रूमा फ्लाई ओवर पर गुरुवार रात तकरीबन 2:20 बजे चलती कार में अचानक आग (Kanpur Car Fire) लग गई। चलती कार में आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार की आग को बुझाया।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
सीएफओ कानपुर दीपक शर्मा ने बताया की रात तकरीबन 2 बजे के बाद मिनी कंट्रोल रूम में चलती कार में आग की सूचना मिली थी। मौके पर जाजमऊ फायर टेंडर पहुंची और फायर कर्मियों (Kanpur Fire Tenders) ने आग पर काबू पाया।
कार में सवार लोगो ने बताया की चलती कार से धुआं निकला और अचानक आग लग गई। जैसे ही कार से धुआं निकलता देखा तो कार सवार लोग निकल भागे। जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि कार में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है।
यह भी पढ़ें : Farrukhabad : रामनगरिया मेले में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा झोपड़ियां राख, एक की मौत, कई झुलसे!
By Abhilash Bajpai