केस्को के अफसरों ने बताया कि मुस्लिम इलाके के इस घनी आबादी में केस्को का घुसकर कार्रवाई करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन था, लेकिन भारी पुलिस फोर्स और BSF के जवानों की मौजूदगी के चलते कार्रवाई हो सकी।
कटिया डालकर हो रही बिजली चोरी
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एडीसीपी, एसीपी और बीएसएफ के जवानों के साथ केस्को की टीम ने बेकनगंज के इलाके में छापेमारी की। छापा पड़ते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जांच के दौरान पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। लोग खुद तो बिजली चोरी करके अपना घर चला ही रहे थे, इसके साथ ही कई घरों में बिजली सप्लाई करके मोटा किराया भी वसूल रहे थे। बेकनगंज निवासी महबूब आलम, कंघी मोहाल निवासी शाजिया असलम, कंघी मोहाल की रहने वाली अशफाक की पत्नी हुमा और मो. आरिफ के घर चोरी पकड़ी गई।
आरिफ तो कटिया लगाकर बिजली इस्तेमाल कर रहे थे और कई घरों में बिजली भी किराए पर बांट रखी थी। इसके साथ ही तीन किलोवॉट का कॉमर्शियल प्रयोग भी किया जा रहा था। डीसीपी ने बताया कि इन सभी पांच बिजली चोरों के खिलाफ बजरिया थाने में ईसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही केस्को ने जुर्माना भी ठोका है। जल्द ही केस्को आगे का भी एक्शन लेगा।
ताला लगाकर भागने वालों की भी लिस्ट तैयार
डीसीपी ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस के जवानों के बेकनगंज, कंघीमोहाल समेत अन्य जगह रेड की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पहले तो कई लोगों ने टीम के सामने ही कटियार उतारते कैमरे पर नजर आए। इसके साथ ही कई लोग अपने-अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गए। केस्को अफसरों का एक्शन देखते हुए देर शाम तक मकान मालिक नहीं लौटे। ताला लगाकर भागने वालों की भी लिस्ट तैयार कर ली गई है।
फर्जी प्रेस आईडी के साथ कानपुर का अस्पताल मालिक गिरफ्तार, विवादों से रहा पुराना नाता