- विज्ञापन -
Home Latest News कारोबार में आ रही समस्याओं को खत्म करेगा MSME कॉल सेंटर, जल्द...

कारोबार में आ रही समस्याओं को खत्म करेगा MSME कॉल सेंटर, जल्द ही काम होगा शुरु

Kanpur News
Kanpur News
Kanpur News: कारोबार संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए कॉल सेंटर अगले माह से शुरू हो जाएगा। कॉल सेंटर को चलाने की जिम्मेदारी यूपीकॉन को मिली है। नए कारोबारियों की कारोबार से जुड़ी बाधाएं दूर करने के साथ ही कॉल सेंटर स्थापित कारोबारियों की समस्याओं का भी समाधान करेगा। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम (यूपीएसआईसी) ने कॉल सेंटर की तैयारी पूरी करके संचालन की जिम्मेदारी यूपीकॉन को सौंपी है। सेंटर में अब कर्मचारियों की तैनाती की जानी है। माना जा रहा है कि यह काम 15 दिन के भीतर हो जाएगा।

श्रम और धन के साथ बचेगी अनावश्यक भागदौड़

कॉल सेंटर उन युवाओं की सहायता करेगा जो अपना कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे युवाओं को सेंटर कारोबार में सहायक योजनाओं और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देगा। इससे काम शुरू करने वाले युवा कारोबारियों का भ्रम दूर होगा और श्रम, धन के साथ अनावश्यक भागदौड़ बचेगी। ऐसे कारोबारी जो अपना काम शुरू कर चुके हैं और उन्हें कारोबार में कोई समस्या आ रही है, उन्हें भी इस कॉल सेंटर से सहायता मिलेगी। यूपीएसआईसी के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर प्रभात कुमार बाजपेई ने बताया कि कॉल सेंटर की सुविधा से एमएसएमई सेक्टर को बेहतर लाभ हासिल हो सकेगा। 15 दिन में सेंटर काम शुरू कर देगा।

तेजी से जमीन पर उतरेंगे स्टार्टअप

- विज्ञापन -

कॉल सेंटर शुरू होने से अनुमान है कि स्टार्टअप से जुड़े युवाओं के प्रोजेक्ट तेजी से धरातल पर उतर सकेंगे। सेंटर उन्हें व्यापार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान करने के साथ स्टार्टअप शुरू करने में आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा। इससे स्टार्टअप को नई उड़ान मिलेगी। इसी तरह कॉल सेंटर से सर्वाधिक लाभ एकल व्यापारियों को मिलेगा। उनकी तमाम समस्याओं का समाधान एक कॉल पर हो जाएगा।

गौतमबुद्धनगर: फरार अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने जारी की धारा 82 सीआरपीसी की घोषणा

- विज्ञापन -
Exit mobile version