- विज्ञापन -
Home Latest News Kanpur News: दो साल के इंतजार के बाद अब ले सकेंगे Zoo...

Kanpur News: दो साल के इंतजार के बाद अब ले सकेंगे Zoo में बाल ट्रेन का आनंद,बैठक में मिली मंजूरी

Kanpur News: कानपुर जू में वन्य प्राणियों के दीदार के साथ अब बाल ट्रेन का आनंद फिर मिलेगा। लगभग दो साल से थमे ट्रेन के पहिए नए साल से फिर से चलाने की मंजूरी कानपुर प्राणी उद्यान समिति बैठक में मिल गई है।

प्राणी उद्यान समिति की 17वीं बैठक में लिया गया निर्णय

- विज्ञापन -

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई कानपुर प्राणी उद्यान समिति की 17वीं बैठक में निर्णय लिया गया कि दो साल से हादसे में शिक्षिका की मौत के बाद बंद बाल ट्रेन को फिर से चलाया जाएगा। निदेशक केके सिंह के अनुसार, बैठक में बाल ट्रेन को फिर से चलाने की मंजूरी मिल गई है। ट्रैक जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, मरम्मत बगैर परिचालन संभव नहीं है।

यह भी पड़े; Atul Subhash Suicide Case: अतुल की मौत के बाद परिवार का बड़ा कदम, व्योम की कस्टडी पर अदालत में होगी सुनवाई 

तकनीकी संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के बाद ट्रेन को सुरक्षा की दृष्टि से धीरे-धीरे चलाया जाएगा। 1.4 किमी दायरे में दौड़ने वाली यह ट्रेन चार बोगी की है। एक बार में 84 लोग सफर करेंगे। बैठक में निदेशक के अलावा वन रेंजर नवेद इकराम भी शामिल हुए।

दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर खास जोर

दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर खास जोर रहा। तय हुआ कि 50 साल पुराने जू में अधिक से अधिक दर्शक आए, विभिन्न संस्थानों से सम्पर्क किया जाएगा। दर्शकों की सुविधाएं, बच्चों को आकर्षित करने वाली गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। परिसर में सोलर प्लांट भी लगेंगे।

इस पर भी धयान दें: Kanpur News: कानपुर के नालों की स्थिति खतरनाक, एक मासुस ने गवाई जान, दो घंटे बाद मिला शव 

- विज्ञापन -
Exit mobile version