Kanpur News: कानपुर नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर ने मार्ग प्रकाश में आ रही शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में महापौर ने कहा है कि पार्षदों के द्वारा अक्सर शिकायतें की जाती है कि मार्ग प्रकाश के अवर अभियन्ता फोन नहीं उठाते है एवं शिकायतों का निस्तारण भी नहीं किया जाता है। लाइट के सम्बन्ध में जनता सबसे ज्यादा शिकायते करती है, कही लाइट दिन भर जल रही है, कही ठीक नहीं हो रही है। साथ ही यदि कही लाईट ठीक करने जाते है और जनता उसके बगल की लाईट ठीक करने को कहे, तो तत्काल ठीक करें। यदि ऐसी शिकायते आती है तो दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटे के अन्दर ठीक हो लाइट
नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देशित कहा कि मार्ग प्रकाश में लाईट, स्विच, लाईट के साथ लगने वाला ड्राइवर की कोई कमी नहीं है। साथ ही रिक्शा, सीढ़ी की भी कमी हो तो उसे भी पूरा किया जायेगा, किन्तु शिकायते नहीं मिलनी चाहिए। प्रातः 9 से सायं 05 बजे तक कार्य करें। सभी कर्मचारी अपने वार्ड बीट के अनुसार कार्य करें। शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटे के अन्दर लाइट ठीक होनी चाहिए। साथ ही शिकायत प्राप्त होने का इंतजार नहीं होना चाहिए, जिसकी वार्ड, बीट निर्धारित है, अपने वार्ड, बीट के बन्द लाइटों के सम्बन्ध में स्वयं जानकारी कर उन्हें बनाये।
प्रतिदिन ढाई हजार लाइट ठीक होनी चाहिए। प्रतिदिन सायं 06 बजे लाइट से सम्बन्धित वाट्टसएप, सीएफसी, कन्ट्रोल रूम, निरीक्षण इत्यादि कहॉ से शिकायते मिली, कितनी ठीक की गयी, इसकी सूचना मिलनी चाहिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे है, उन्हें तत्काल हटाया जाये। सभी कर्मचारियों की हर आधे घंटे में लाइव लोकेशन ली जाये।
सबक राहुल गांधी को: वीर सावरकर का मजाक न उड़ाएं, SC की सख्त नसीहत