Kanpur News: बजरंगदल कार्यकर्ता कृष्णा तिवारी ने आज कानपुर पुलिस आयुक्त से एक ज्ञापन के माध्यम से कानपुर नगर के लव जिहाद के आरोपी पूर्व एसीपी कलेक्टर गंज मोहिसन खान की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है। कृष्णा तिवारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी रहते हुए मोहसिन खान ने जो अपराधिक कृत्य कारित किया है वह लव जिहाद की श्रेणी में आता है। एक पुलिस अधिकारी के द्वारा किया गया यह अत्यंत ही निदनीय कार्य है। इस कृत्य से हिन्दू समाज में अत्यधिक आक्रोश व रोष व्याप्त है। इस घिनौने प्रकरण के बावजूद भी अभी तक पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गई और न ही उसको उसके पद से बर्खास्त ही किया गया।
भारत में अब नहीं मिलेगी Hero की ये 3 बाइक्स, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?
कई अधिकारी दे रहे लव जिहाद को बढ़ावा
बता दें कि, कानपुर नगर में पुलिस विभाग में ऐसे कई उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी पदासीन है जो कि अपने पद पर आसीन होकर लब जिहाद को बढावा दे रहे है एवं भारत के संविधान को धूमिल कर रहे है। जिसको चिन्हित करके कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
क्या होता है लव जिहाद?
लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है। अंग्रेजी शब्द लव का मतलब है प्यार, स्नेह, रोमांस और अरबी शब्द जिहाद। जिसका मतलब है किसी लक्ष्य को पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना। यानी जब किसी धर्म विशेष के लोग दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें अपने धर्म में शामिल कर लेते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहते हैं।
Cricket World Cup 1983 का यह सितारा Kambli की मदद को आया सामने, Kambli ने कहा….