kanpur News: कानपूर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक तैयार हो रही इमारत में काम करने वाले युवक ने देर रात युवती से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना देर रात में होने की वजह से इसकी जानकारी उसके साथियों को नहीं हो सकी लेकिन सुबह सफाई कर्मी जैसे हॉल में पहुंचा तो शव फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए।
घटना की जानकारी वहां के लोगों और पुलिस को दी ग। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर मोबाइल को कब्जे में लिया। पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र का है, जहां पर बन रही इमारत में अलीगढ़ का रहने वाला युवक कार्य करता था।
एक युवती से अक्सर करता था बातचीत
जिला अलीगढ़ के तारापुर इग्लास निवासी 25 वर्षीय रिंकू सिंह पिछले कई महीने से बारासिरोही में एक बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। दीपावली में वह घर गया था। घर से दो दिन बाद काम पर लौटा था। चचेरे भाई हाथरस निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि वह एक युवती से अक्सर बातचीत करता था। रात में भी उसने युवती से वीडियो कॉल की और बातचीत शुरू की थी। इसके बाद वह लोग सोने चले गए थे। देर रात उसने हॉल में गमछे से पंखे के सहारे फांसी पर लटककर जिंदगी से नाता तोड़ लिया।
यह भी पड़े: Gorakhpur News: ओवरब्रिज का गाटर गिरा, एसएसबी जवान की दर्दनाक मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
घटना की जानकारी पर परिजनों का बुरा हाल
सुबह वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला था। इसके बाद सफाई के लिए वहां कर्मी पहुंचा तो फंदे पर शव लटक रहा था। वहां का दृश्य देखकर सब हैरान रह गए। घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। कल्याणपुर पुलिस और फोरेंसिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद उसके पास में रखे मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। सुत्रों के मुताबिक मां बदहवास सी हो गई थी।
संदिग्ध हालात में कम्प्यूटर शिक्षक ने भी दी जान
कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र में जरौली फेस-2 निवासी कम्प्यूटर शिक्षक 32 वर्षीय तीर्थराज शर्मा ने गुरुवार को संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके मामा जोगेंदर ने बताया कि सभी लोग सुबह उठे नाश्ता खाने के बाद अपने-अपने काम से चले गए। धीरेंद्र बड़ा भाई है और वही तीर्थराज छोटा था। मामा ने बताया कि घर में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इतना बड़ा क्यों कदम उठा लिया वह लोग खुद नहीं समझ पा रहे हैं। बताया कि तकरीबन 11 बजे उसने वायरिंग तार से कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मां उत्तरादेवी बदहवास हो गई। पिता रामऔतार के अनुसार उन्होंने फंदे से शव उतारकर सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन तब तक शरीर ठंडा पड़ चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की।