- विज्ञापन -
Home Big News Kaushambi में बंदर की करतूत से फैला मातम: जहरीली कढ़ी खाने से...

Kaushambi में बंदर की करतूत से फैला मातम: जहरीली कढ़ी खाने से बुजुर्ग की मौत, तीन लोग अस्पताल में भर्ती

Kaushambi

Kaushambi News: कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगावां गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक परिवार के खाने में गलती से कीटनाशक दवा गिर जाने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि तीन सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना तब हुई जब घर में बहू माया देवी खाना बना रही थी। उसी दौरान एक बंदर मुंडेर पर आकर बैठा, जिसके हाथ में कीटनाशक दवा की पुड़िया थी। माया डंडा लेने अंदर गई तो बंदर वह पुड़िया गिराकर भाग गया। बहू को इसकी जानकारी नहीं हुई और उसने वही खाना पूरे परिवार को परोस दिया।

कढ़ी में घुला जहर, परिवार पर टूटा कहर

- विज्ञापन -

लौगावां गांव में रहने वाले 50 वर्षीय किसान दिनेश कुमार का परिवार सोमवार को सामान्य दिन की तरह ही खाना खाने बैठा था। दिनेश की 45 वर्षीय पत्नी माया देवी बरामदे में कढ़ी बना रही थी, तभी बंदर कीटनाशक की पुड़िया गिराकर भाग गया। माया ने इस पर ध्यान नहीं दिया और कढ़ी बनाती रही। खाना तैयार होने के बाद पति, मां कमला देवी, छोटे भाई और खुद माया ने वही कढ़ी खाई।

बदबू ने बढ़ाई चिंता

खाना खाते समय दिनेश को कढ़ी से पेट्रोल जैसी तेज बदबू आने लगी। शुरू में उन्होंने सोचा कि बदबू बाहर खड़ी बाइक से आ रही होगी, लेकिन बाद में जब बदबू बढ़ी तो उन्होंने पत्नी से पूछा। माया ने तब बंदर वाली घटना बताई। दिनेश जब रसोई में गए तो वहां कीटनाशक की पुड़िया पड़ी मिली। शक होने पर उन्होंने बाकी घरवालों को खाना रोकने के लिए कहा, लेकिन तब तक सभी खा चुके थे।

बुजुर्ग मां की मौत, तीन की हालत नाजुक

खाने के कुछ देर बाद ही दिनेश, उनकी 75 वर्षीय मां कमला देवी, पत्नी माया देवी और छोटे भाई की हालत बिगड़ने लगी। सभी को उल्टियां शुरू हो गईं। घबराए परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से चारों को तुरंत Kaushambi अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान कमला देवी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव में पसरा सन्नाटा

बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। पूरे गांव में इस घटना के बाद सन्नाटा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, Kaushambi अस्पताल में भर्ती परिवार के तीनों सदस्यों की हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version