- विज्ञापन -
Home Latest News लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में जांच में मिला भ्रूण, लोग देखकर रह...

लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में जांच में मिला भ्रूण, लोग देखकर रह गए हैरान, जानें पूरा मामला 

Lucknow Airport
Lucknow Airport

Lucknow Airport: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह कार्गो लगेज की चेकिंग के दौरान एक भ्रूण का शव मिला। चौंकाने वाली घटना उस समय हुई जब कार्गो चेकिंग कर रहे कर्मचारियों ने एक व्यक्ति द्वारा चेक किए गए बॉक्स में भ्रूण को पैक देखा, जो कूरियर के जरिए पार्सल भेजने आया था। ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ को दी, तो  चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि भ्रूण एक महीने का था। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत पैकेज लाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने पैकेज में भ्रूण के शव के बारे में अनभिज्ञता जताई और कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सका। सीआईएसएफ ने व्यक्ति को आगे की पूछताछ के लिए सौंपने की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दे दी है। वहीं इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

Agra-Lucknow Expressway पर सफर बदला मौत की मंजिल में, तेज रफ्तार और एक झपकी ने छीनी छह जिंदगियां

मामले की जांच जारी

एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि ​​​​लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में एक भ्रूण का शव मिला है, कूरियर भेजने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि शव को मेडिकल जांच के लिए मुंबई भेजा जाना था, लेकिन कूरियर एजेंट शिपमेंट के लिए कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी कथित तौर पर मृत भ्रूण का पार्सल लखनऊ से मुंबई भेजने की कोशिश कर रहा था। इसका वीडियो भी सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है। वीडियो इतना खराब है कि हम आपको दिखा नहीं सकते। फिलहाल पुलिस इस संबंध में मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि भ्रूण किसने भेजा और किसने उसकी हत्या की।

Global Education Map: भारत के छोटे शहरों के विश्वविद्यालय और startups ने दुनियाभर में मचाई धूम, ग्लोबल मंच पर बढ़ रही पहचान

- विज्ञापन -
Exit mobile version