- विज्ञापन -
Home Latest News पुष्पा-2 के शो के दौरान सिनेमा हॉल में जमकर चले लात-घूंसे, 6...

पुष्पा-2 के शो के दौरान सिनेमा हॉल में जमकर चले लात-घूंसे, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

Cinema Hall in Lucknow
Cinema Hall in Lucknow

Cinema Hall in Lucknow: लखनऊ के रिंग रोड स्थित एक सिनेमा हॉल में रात को पुष्पा-2 दिखाई जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी। इससे जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। रिंग रोड स्थित विन मल्टीप्लेक्स में लात-घूंसे चले। इससे सिनेमा हॉल में अफरातफरी मच गई। जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे घायल हो गए, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

- विज्ञापन -

बता दें कि, सिनेमा हॉल के मैनेजर ने इस घटना की सूचना विकास नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मल्टीप्लेक्स मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सिनेमा हॉल में पुष्पा-2 फिल्म का शो चल रहा था। इसी दौरान दो गुटों में मारपीट और विवाद होने लगा। समझाने के बाद भी झगड़ा करने वाले पक्ष वहां से नहीं हटे और झगड़ा करने लगे। बताया जा रहा है कि मारपीट के कारण सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को वहां से हटाकर थाने ले गई। इसके बाद फिर से फिल्म शुरू हुई।

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तपथ पाल, अरसलान और नूरुद्दीन के रूप में हुई है। ये सभी मजदूर हैं। आरोपियों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है। इनमें से ज्यादातर यूपी के अलग-अलग जिलों से आए थे और लखनऊ में मजदूरी कर रहे थे। इन सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Noida News:वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ी..DND फ्लाईवे पर भीषण जाम

- विज्ञापन -
Exit mobile version