- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow Lucknow में दबंगों की गुंडई: पेट्रोल पंप पर दो युवकों को पीटा,...

Lucknow में दबंगों की गुंडई: पेट्रोल पंप पर दो युवकों को पीटा, पालतू हस्की की गई जान

Lucknow

Lucknow news: लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। तालकटोरा थाना क्षेत्र के इस इलाके में बाइक सवार दबंगों ने दो युवकों पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में उनके साथ मौजूद दो महीने के हस्की नस्ल के पालतू कुत्ते की भी जान चली गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित प्रफुल दीप श्रीवास्तव ने Lucknow पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह एक अगस्त को अपने दोस्त अक्षत और पालतू हस्की कुत्ते को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने राजाजीपुरम ई-ब्लॉक स्थित एक पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक रोकी थी। तभी पीछे से तीन युवकों की बाइक आई और उनमें से एक अभिजीत सिंह और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा गया कि आरोपियों ने लोहे के कड़े और हाथों से प्रफुल और अक्षत की बुरी तरह पिटाई की। इस हमले में प्रफुल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अक्षत को भी लात-घूंसे मारे गए।

झगड़े के दौरान पालतू हस्की कुत्ता भी बीच-बचाव में घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से पीड़ितों में दहशत का माहौल है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। तालकटोरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभिजीत सिंह समेत 7-8 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Lucknow पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 115(2), 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 भी लगाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर राजधानी में दिनदहाड़े कैसे ऐसी गुंडई संभव है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version