मेरठ: नगर निगम की लापरवाही और निष्क्रियता से नाराज होकर बीजेपी के पार्षद सुमित शर्मा ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम के कुछ विभागों की अकर्मण्यता के कारण मेरठ की जनता को हो रही परेशानियों के खिलाफ उन्होंने इन विभागों का प्रतीकात्मक श्राद्ध और तर्पण किया।
शहर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर लाइटिंग व्यवस्था तक, सड़कों पर गड्ढों और नालों की सफाई तक, हर मोर्चे पर नगर निगम की विफलताओं से बीजेपी के पार्षदों को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन समस्याओं को लेकर बीजेपी के पार्षदों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है।
सुमित शर्मा ने इस विरोध के जरिए उन विभागों पर निशाना साधा जिनकी लापरवाही से आवारा गौवंश सड़कों पर लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है, गोवंश संरक्षण केंद्रों की हालत दयनीय हो गई है, और शहर की सड़कों पर बार-बार धंसने की घटनाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़ें : अजब-गज़बः मृतक की आत्मा बता रही अपने ‘कातिलों’ के नाम
इसके अलावा, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान की नाकामी ने स्वच्छता पखवाड़े के बावजूद शहर को कूड़े के पहाड़ में तब्दील कर दिया है। टैक्स लगाने की प्रक्रिया भी बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गई है।

आज वार्ड नंबर 58 के पार्षद सुमित शर्मा ने नगर निगम में नगर आयुक्त के कार्यालय के सामने निष्क्रिय अधिकारियों और विभागों का प्रतीकात्मक श्राद्ध किया। उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है जिससे सरकार की छवि खराब की जा रही है।
सुमित शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर नगर निगम ने जल्द ही मेरठ की जनता को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कदम नहीं उठाए, तो मंगलवार को नगर निगम में सैकड़ों की संख्या में हनुमान चालीसा का पाठ कर अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी।
बीजेपी के पार्षद सुमित शर्मा ने कहा कि ऐसे निगम और अधिकारियों के लिए सिर्फ अब योगी सरकार और भगवान का ही आसरा है