Meerut Murder Case: मेरठ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मां और बेटी ने अपने ही पति और पिता को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची। यह मामला अवैध प्रेम संबंधों के चलते अंजाम दिया गया। जिस तरह से पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वह फिल्मी कहानियों से कम नहीं है। मां कविता और बेटी सोनम अपने-अपने प्रेम संबंधों में पति सुभाष को रोड़ा मान रही थीं। जब सुभाष को इन अवैध रिश्तों की भनक लगी तो वह विरोध करने लगा। यह बात मां-बेटी को इतनी नागवार गुजरी कि दोनों ने मिलकर उसे मारने की योजना बना डाली।
Meerut के जानी थाना क्षेत्र में रहने वाले सुभाष 23 जून को अपने खेत में काम करने गए थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सुभाष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के लिए यह हत्याकांड किसी पहेली से कम नहीं था। शुरुआत में बेटे आयुष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच में Meerut पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली और लोकेशन ट्रेस की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पता चला कि सुभाष की पत्नी कविता और उसकी बेटी सोनम के किसी गुलजार और विपिन नाम के युवकों से लगातार संपर्क में थीं। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो यह सामने आया कि सुभाष की पत्नी का गुलजार से प्रेम संबंध था, जबकि बेटी सोनम विपिन से प्यार करती थी। सुभाष इन रिश्तों के खिलाफ था और लगातार घर में इसको लेकर झगड़ा करता था।
कविता ने अपनी बेटी को शादी का लालच देकर साजिश में शामिल कर लिया। उसने सोनम से कहा कि अगर वह अपने ब्वायफ्रेंड से पिता की हत्या करवा देगी तो उसकी शादी उसी से करा दी जाएगी। इसके बाद विपिन ने अपने दोस्त अजगर से संपर्क किया और उसे हथियार उपलब्ध कराए। विपिन खुद अपनी बाइक से अजगर को लेकर घटना स्थल तक गया। खेत से लौटते समय अजगर ने सुभाष को पीछे से गोली मार दी।
Meerut पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और सोशल मीडिया की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। आखिरकार मां कविता, बेटी सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है, जहां रिश्तों की ऐसी सच्चाई शायद ही किसी ने सोची हो।