Raebareli politics: रायबरेली की राजनीति में उस समय नया मोड़ देखने को मिला जब ‘दिशा’ बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और योगी सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आमने-सामने आए। बैठक में विकास योजनाओं को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, लेकिन इसके बीच एक तस्वीर ने पूरे माहौल को बदल दिया। दरअसल, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे और हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह आगे बढ़कर राहुल गांधी से मिले और हाथ मिलाया। राहुल गांधी भी मुस्कुराते हुए उनसे हाथ मिलाते दिखे।
यह तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक्स और फेसबुक पर हजारों बार शेयर होने के बाद यह फोटो राजनीति में चर्चा का केंद्र बन गई। खास बात यह रही कि जब पियूष प्रताप राहुल से हाथ मिला रहे थे, उस दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पीछे खड़े होकर मुस्कुराते हुए यह नजारा देख रहे थे।
अंदरूनी कलह ने ली जान? अखिलेश ने साधा भाजपा-पुलिस पर निशाना
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ यूजर्स इसे भाजपा की राजनीतिक हताशा बता रहे हैं तो कुछ इसे लोकतांत्रिक शिष्टाचार और रिश्तों की मिसाल मान रहे हैं। रायबरेली की जनता के बीच भी इस फोटो पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि एक दिन पहले ही मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर धरना देकर ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे भी लगाए थे। इतना ही नहीं, ‘दिशा’ बैठक के दौरान भी उनकी राहुल गांधी से बहस हुई।
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 3.90 लाख वोटों से हराया था। अब उनके बेटे की राहुल गांधी से हाथ मिलाने की तस्वीर ने राजनीतिक समीकरणों को नए सिरे से चर्चा में ला दिया है।