- विज्ञापन -
Home Latest News पार्कों की खराब स्थिति पर CEO हुआ सख्त, ठेकेदारों पर लगा इतने...

पार्कों की खराब स्थिति पर CEO हुआ सख्त, ठेकेदारों पर लगा इतने लाख रुपए का जुर्माना

Noida News
Noida News

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम शहर को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सीईओ ने शहर का निरीक्षण किया। सीईओ ने लापरवाही मिलने पर ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सीईओ के साथ एसीईओ वंदना त्रिपाठी और उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, तो चलिए जानते इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

ठेकेदार पर 5 लाख के जुर्माने का मिला निर्देश

- विज्ञापन -

बता दें कि, निरीक्षण के दौरान सेक्टर-30 और 36 के पार्कों में बागवानी कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई। सीईओ ने पाया कि ठेकेदार एनके लैंडस्केपर एंड नर्सरी द्वारा किए जा रहे रखरखाव कार्यों में कई कमियां हैं। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने ठेकेदार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदार को सख्त चेतावनी भी दी गई है।

Greater Noida News: कोल्ड स्टोरेज में गोमांस मिलने पर हंगामा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीसीपी से की मुलाकात

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने क्या कहा?

सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। यहां रखरखाव कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई और औषधीय पौधों की संख्या भी काफी कम पाई गई। इस पर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई गई और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही पार्कों में फूड स्टॉल और कैफेटेरिया की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए गए। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि पार्कों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि शहर का पर्यावरण और जीवन स्तर बेहतर हो सके। साथ ही लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

UP By election 2024: 20 राउंड में होगा फैसला, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

- विज्ञापन -
Exit mobile version