- विज्ञापन -
Home Latest News गौतमबुद्ध नगर में छठ पूजा पर इस कक्षा के बच्चों का स्कूल...

गौतमबुद्ध नगर में छठ पूजा पर इस कक्षा के बच्चों का स्कूल रहेगा बंद, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

Noida News
Noida News

Noida News: छठ पूजा का त्योहार छठी मैया और सूर्य देव को समर्पित है। यह महापर्व 04 दिनों तक मनाया जाता है। कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व के पहले दिन नहाय खाय की परंपरा का पालन किया जाता है। इसके अगले दिन खरना पूजा की जाती है। इसके बाद निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर में कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 7 नवंबर को अवकाश रहेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है, तो चलिए जानते हैं इससे जु़ड़ी पूरी जानकारी।

कक्षा नर्सरी से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

- विज्ञापन -

बता दें कि, छठ पूजा के इस खास अवसर पर गौतमबुद्ध नगर जिले में कक्षा नर्सरी से 8 तक के सभी स्कूलों में 7 नवंबर 2024 को अवकाश रहेगा। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जारी किया है। यह अवकाश प्रयागराज शिक्षा निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में घोषित किया गया है।

ग्रेटर नोएडा में 23 जगहों पर बने छठ घाटों को किया गया दुरुस्त, लाइटिंग व साफ-सफाई का पूरा इंतजाम

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया निर्देश

जिला बेसिक शिक्षा ने सभी स्कूलों को आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के तहत यह अवकाश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सूचित कर दिया है।

शामली गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानो ने जमकर किया हंगामा, लगाया ये बड़ा आरोप

- विज्ञापन -
Exit mobile version