- विज्ञापन -
Home Latest News नोएडा में छठ पूजा पर ये रास्ते रहेंगे बंद, जाम से बचने...

नोएडा में छठ पूजा पर ये रास्ते रहेंगे बंद, जाम से बचने के लिए पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी 

Noida Traffic Police
Noida Traffic Police

Noida Traffic Police: कल यानी कि 6 नवंबर को छठ महापर्व पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखने को मिलेगी जिसको ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसी के मद्देनजर नोएडा ट्रैफिक पुलिस भी विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। आने वाले तीन दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

मालवाहक वाहनों का विशेष डायवर्जन रहेगा लागू

- विज्ञापन -

यातायात पुलिस के अनुसार, 6 से 8 नवंबर 2024 तक महामाया फ्लाईओवर, नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, चोटपुर/बहलोलपुर सेक्टर-63 और हिंडन ब्रिज कुलेसरा से सरिता विहार होते हुए दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग पर भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों का विशेष डायवर्जन लागू रहेगा।

प्रमुख डायवर्जन-

  • ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों को चरखा गोल चक्कर से डीएनडी और चिल्ला रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • सेक्टर-37 से महामाया फ्लाईओवर पर आने वाले वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर भेजा जाएगा।
  • सूरजपुर से फेज-2 जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

‘ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त…’,पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

यातायात संबंधी समस्याओं के लिए करें संपर्क

यातायात पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। यातायात संबंधी किसी भी तरह की समस्या के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान

डीसीपी का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सभी नागरिकों का सहयोग यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। छठ पूजा के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। नागरिकों से अपेक्षा है कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें।

यमुना घाट पर छठ की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट का आया ये बड़ा फैसला

- विज्ञापन -
Exit mobile version