- विज्ञापन -
Home Crime Noida News: सेक्टर 5 के नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की...

Noida News: सेक्टर 5 के नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका..जानें पूरा मामला

Noida News: नोएडा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की सेक्टर 5 के नाले से एक शव बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है की हत्या कर शव को एसे फेंका गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही  पता चल सकेगा।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

नोएडा के सेक्टर 5 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में शव को देखकर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पड़े: Noida News: फेस-2 पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार 

शव की पहचान नहीं हुई

अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है।

नोएडा पुलिस मीडिया सेल का बयान

पुलिस मीडिया सेल का बयान सामने आया है। ” थाना फेस-1 नोएडा पर पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीब 35-40 वर्ष सेक्टर-5 के सामने ए88 के पास स्थित नाली में मृत अवस्था में मिला है। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। मृत्यु का कारण जानने हेतु शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया गिरने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच की जा रही है।”

इसे भी पड़े: Kanpur News: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार..जानें Weather Update और AQI

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version