- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida Greater Noida: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिट्टी माफिया पर लगाम

Greater Noida: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिट्टी माफिया पर लगाम

Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खनन विभाग ने अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 93 गाड़ियों और जेसीबी मशीनों को जप्त किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब मिट्टी माफिया प्राधिकरण और सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले से मिट्टी खनन कर रहे थे, जिससे बड़े-बड़े गहरे गड्ढे बन गए थे।

- विज्ञापन -

खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध तरीके से मिट्टी का खनन कर रहे माफियाओं से 31 लाख रुपए का शुल्क वसूला गया है। प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष ने कहा, “हमने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई है और मिट्टी माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Ghaziabad: पुलिस की बड़ी कार्रवाई- नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्राधिकरण ने किसानों से मुआवजा देकर जमीन खरीदी थी, लेकिन मिट्टी माफियाओं ने रातों-रात बड़े गड्ढे कर दिए, जिससे प्राधिकरण के विकास कार्यों पर असर पड़ा है। अब इस कार्रवाई के बाद मिट्टी माफियाओं में भगदड़ मच गई है, और खनन विभाग ने ऐसे अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है।

यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि प्रशासन अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version