- विज्ञापन -
Home Big News पाकिस्तानी मंत्री की इंटरनेशनल बेइज्जती: झूठ बोले, एंकर ने खोली पोल, VIDEO...

पाकिस्तानी मंत्री की इंटरनेशनल बेइज्जती: झूठ बोले, एंकर ने खोली पोल, VIDEO वायरल

Atta Tarar

Atta Tarar Interview: एयरस्ट्राइक के बाद पाक मंत्री अता तराड़ ने इंटरव्यू में झूठे दावे किए, लेकिन इंटरनेशनल मीडिया ने सबूतों और पुराने बयानों से उन्हें घेर लिया। लादेन की एबटाबाद में मौजूदगी तक याद दिलाई गई। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने स्काई न्यूज को इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने भारत पर कई आरोप लगाए, लेकिन जब एंकर ने तथ्यों के साथ उन्हें घेरा, तो तराड़ जवाब देते-देते बौखला गए।

हमले से पहले सब तैयार था, फिर भी हमला हुआ: तराड़

Atta Tarar ने दावा किया कि भारत ने पांच जगहों पर हमला किया, जिसमें कई नागरिक मारे गए। उनका कहना था कि पाकिस्तान ने विदेशी पत्रकारों को बहावलपुर और मुरितक ले जाने का प्लान बनाया था और उनके लिए विमान तक तैयार था। लेकिन भारत ने आधी रात को हमला कर दिया। जब उनसे पूछा गया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, तो उन्होंने इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर मौजूद नहीं हैं।

पाक नेताओं के पुराने बयानों से घिरे तराड़

एंकर ने Atta Tarar को स्पष्ट शब्दों में याद दिलाया कि खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकी संगठनों को समर्थन और प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने 2018 में अमेरिका द्वारा दी गई सैन्य सहायता रोकने की वजह भी बताई—कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है।

लादेन पाकिस्तान में मिला था

जब Atta Tarar ने कहा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ फ्रंटलाइन स्टेट है, तो एंकर ने जवाब में कहा कि ओसामा बिन लादेन भी तो पाकिस्तान के एबटाबाद में पकड़ा गया था। उन्होंने यह भी पूछा कि अगर पाकिस्तान के पास सबूत हैं, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने क्यों नहीं रखे जाते?

तराड़ बोले- भारत ने जांच से पहले हमला कर दिया

तराड़ ने कहा कि पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार था और उसने UN जैसे देशों को शामिल करने का सुझाव भी दिया था, लेकिन भारत ने बिना जांच के हमला कर दिया। हालांकि, जब एंकर ने लगातार सवाल किए, तो मंत्री सिर्फ इतना कह सके कि भारत की कार्रवाई का करारा जवाब मिलेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version